Singrauli News: सिंगरौली में आधी रात को पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, 189 बदमाशों पर की गई कार्रवाई

वर्षों से फरार 13 स्थाई वारंटियों को किया गया गिरफ्तार 

 | 
Singrauli

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात औचक कम्बिंग गश्त कराई गई। जहां अपराधियों पर नकेल कसते हुए जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर नाइट कॉम्बिंग गश्त का संचालन किया गया।


86.5 लीटर अवैध शराब जब्त
पुलिस की नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान जहां 13 स्थाई वारंटी जो वर्षों से फरार थे उन्हें गिरफ्तार किया गया। साथ ही 79 अन्य वारंटियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 58 निगरानी बदमाशों एवं 37 गुण्डा बदमाशों की जांच की गई। वहीं 2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 86.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 33,300 रुपए आंकी गई है।


विशेष कार्रवाई और सुरक्षा उपाय
रात्रि गस्त के दौरान विशेष रुप से संवेदनशील स्थानों एवं संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थों का भी सिंगरौली पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों एवं प्लांटों  एनटीपीसी प्लांट, आईओसीएल प्लांट, सासन पावर प्लांट, हिंडाल्को एल्युमिनियम प्लांट, जेपी निगरी प्लांट एवं अन्य कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया गया।