Singrauli News: सिंगरौली में चोरी के 4 मामलों में पुलिस ने पकड़े 7 चोर, चोरी की तमाम सामग्री जब्त
कबाड़ की दुकान की आड़ में चलता था चोरी का खेल, पुलिस की पूछताछ में खुल रहीं परतें
सिंगरौली। सिंगरौली में आए दिन हो रही चोरियों से आम जन मानस जहां त्रस्त है, वहीं पुलिस को भी चोर खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सिंगरौली पुलिस को 7 चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं सतत् निगरानी में उपनिरी. मनोज सिंह प्रभारी थाना सरई के नेतृत्व में अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरुका बरामद के लिये लगातार टीम गठित कर जगह-जगह दबिश दी गयी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया कि कमलेश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर थाना बरगवां जिला सिगंरौली के ग्राम बरोखड़ में कबाड़ की दुकान किया है तथा चोरी का सामान खरीदता है ।
संदेही कमलेश गुप्ता की पता तलाश कर अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम बड़ोखर में कबाड की दुकान किया हूं। ग्राम गन्नई के राजबली साकेत से मेरी अच्छी जान पहचान है। राजबली साकेत थाना सरई एवं चौकी क्षेत्र के चोरी योग्य सामानों का लोकेशन मुझे देता है, तब मैं व मेरे साथ काम करने वाले लडके (1) बुद्ध बियार पिता रामकृपाल बियार (2) प्रकाशचंद पाल पिता श्यामलाल पाल (3) आनंद कुमार पाल पिता सिपाही लाल पाल (4) बाबूजी कुमार साकेत पिता संतराम साकेत (5) अच्छेलाल साकेत पिता रामनरेश साकेत (6) दिलीप कुमार पाल नंदलाल पाल सभी निवासी ग्राम बडोखर एवं (7) कमलेश साकेत ग्राम गन्नई के साथ दिनांक 29/07/204 को ग्राम ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी से निर्माण में लगने वाला लोहे का सामान व दिनांक 03/08/2024 को ग्राम झुण्डिहवा से बिजली तार की चोरी करीबन 2500 मीटर व दिनांक 29/08/2024 के दरमियानी रात में ग्राम महरेल के निर्माणाधीन पानी की टंकी में टंकी बनने में लगने वाला लोहे के पाइप तथा करीबन दो माह पहले रात में ग्राम गन्नई से बिजली के खम्भों से बिजली का तार काट कर ले गये थे । इस प्रकार आरोपी कमलेश गुप्ता द्वारा मिली जानकारी से साथी आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है एवं चोरी गये मशरुका को बरामद कर लिया गया ।
(1) अपराध क्रं. 797/24 में जप्त साम्रगी का विवरण- 250 मीटर रेबिट कंडक्टर कीमती 800, (2) अपराध क्रमांक 828/24- तार 300 मीटर कीमती 2300/- रूपये, (3) अपराध क्रमांक 876/24 में जप्त साम्रगी का विवरण स्टील बायलर लोहे का 10 नग, बर्टीकल लोहा के 200 नग, ब्रेसिग लोहे के 90 नग, यू हेड के 100 लोहे के, यूनिबसल जैक लोहे का 110 नग, गलैण्डर- 01 नग कीमती 60000/- रूपये , (4) 878/2024 - वाकवे जाली लंबबाई 2200 का 10 नग, वाकवे जाली लंबाई 1500 का 08 नग, वर्टिकल लंबाई 2000 का 13 नग, बेंसिग लंबाई 1100 का 27 नग, क्यूबमोल्ड 05 नग, प्लेट लंबाई 1200, 600 का 10 नग, प्लेट 300, 1500 का 12 नग, प्लेट 250, 1200 का 10 नग, प्लेट 250, 1800 का 06 नग, तगाड़ी 09 नग, फंटी 02 नग, जी.आई. तार 20 केजी, एईडी लाइट 01 नग, केवल 30 मीटर , ग्लेन्डर मशीन 01 नग, सरिया रिंग 170, 240 का 250 नग, वाकवे जाली लंबाई 1100 का नग , यू हेड 16 नग कीमती 200000/- इसके अतिरिक्त एक पिकअप वाहन कीमती 400000/- जप्त किया गया।
इनका रहा योगदान
उपनिरीक्षक मनोज सिह थाना सरई, चौकी प्रभारी तिनगुड़ी उप निरीक्षक आर. के वर्मा उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिह थाना सरई, उपनिरीक्षक सुरज सिह पुलिस चौकी प्रभारी बरका, सहायक उपनिरीक्षक उपेन्द्र भदौरिया थाना सरई, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति, सउनि पुष्पागिरी, प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी थाना सरई, प्रधान आरक्षक दिलेन्द्र यादव थाना सरई, प्रधान आरक्षक नीरज सिह, प्रधान आरक्षक हरिभजन सिह थाना सरई, प्रधान आरक्षक विजय तिवारी, आरक्षक धीरज कुमार, आरक्षक सदन कुमार, आरक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक कैलाश सिह, आरक्षक बबलू यादव, आरक्षक रिकू धाकड़, आरक्षक धन सिह डाबर, आरक्षक तेजभान सिह, आरक्षक लोकेन्द्र सिह, आरक्षक मनीष , महिला आरक्षक किरण मवासे, की सराहनीय भूमिका रही है।