Singrauli News: पटवारी के बेटे ने लेनदेन के विवाद में पिता- पुत्र को वाहन से रौंदा, दोनों की मौत

सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र में कचनी पुल के पास की वारदात, आरोपी फरार
 
 | 
dsasda

पटवारी के बेटे ने रुपए के लेनदेन में चार पहिया वाहन से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। सनसनीखेज हत्याकांड को आरोपी ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में कचनी पुल के पास अंजाम दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक कटनी निवासी इंद्रभान केसरी पटवारी है उनके बेटे अजय केसरी को ढाई साल पहले उसके चाचा छोटे और अश्विनी केसरी ने चार पहिया वाहन चलवाने के लिए दिया था। इस बीच आरोपी ने उस वाहन को बेच दिया। इसकी जानकारी उसके चाचा को हुई तो वे पैसे की मांग करने लगे, लेकिन अजय पैसा देने में बहानेबाजी करता रहा। अश्वनी जबलपुर में रहते थे। गुरुवार को वे पुत्र सचिन केसरी के साथ कचनी पहुंचे और अजय से पैसे की मांग करने लगे तीनों के बीच जब विवाद बढ़ा तो अजय ने खुद के चार पहिया वाहन से चाचा छोटे उर्फ अश्विनी केसरी व उसके पुत्र सचिन केसरी को दिनदहाड़े रौंद दिया। इससे अश्विनी की मौके पर मौत हो गई जबकि सचिन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।

पिछले ढाई वर्ष से चल रहा विवाद
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने चाचा व उसके पुत्र की हत्या की है। पिछले करीब ढाई वर्ष से दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। अश्विनी अपने वाहन का पैसा मांग रहा था और आरोपी पैसे देने से इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को जबलपुर से अश्विनी अपने बेटे के साथ यहां कचनी आया था।


वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छत्तीसगढ़ की तरफ भाग गया पुलिस की दो अलग-अलग टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई है वहीं पुलिस दावा कर रही है कि हत्या करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इधर मृतक के घर में सूचना दे दी गई है परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया।