Singrauli News: सिंगरौली महोत्सव के दूसरे दिवस वीवा क्लब एनटीपीसी में पेटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सीनयर वर्ग में शालू सोनी को मिला पहला स्थान जूनियर में अभ्युदय सिंह रहे अव्वल

 | 
Singrauli News

सिंगरौली। 17 वे सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस 24 मई से 27 मई के बीच मनाया जा रहा है। सिंगरौली महोत्सव में जहा वालीवुड के प्लेबैक सिंगरौली अपने गानो से सिंगरौली वासियों का मनोरंजन कर रहे वही स्थानीय प्रतिभाओ के द्वारा भी अपनी हुनर कौशल से सिंगरौली वासियों का मन मोह रहे है। 

वही आज सिंगरौली महोत्सव आयोजन की दूसरे दिवस वीवी क्लब एनटीपीसी में चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 से 15 वर्ष तक जूनियर वर्ग एवं 15  वर्ष से अधिक आयु के छात्रो ने  सीनियर वर्ग  के विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छात्रो ने  प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक चित्रकला के माध्यम से अलग-अलग सामाजिक सरोकार के मैसेज देते हुए  चित्र बनाए। उक्त कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अभ्युदय सिंह द्वितीय स्थान पर रायनी सोनी एवं तृतीय स्थान पर आयुष पटेल रहे एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शालू सोनी द्वितीय स्थान पर अंशु रानी एवं तृतीय स्थान पर पल्लवी कुमारी रही।उक्त कार्यक्रम में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगे।