Singrauli News: सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ ने 'आह्वान' पहल के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
शिविर में 61 लोगों ने लाभ उठाया, जिनमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण, नेत्र जांच और रक्तचाप की निगरानी की गई

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ की अध्यक्षा सरोजा फणि कुमार के मार्गदर्शन में 27 जनवरी 2025 को महिला एवं बाल कल्याण के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर एनटीपीसी विंध्य अस्पताल के सहयोग से सीएसआर के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता और उनकी भलाई को बढ़ावा देना था।
डॉ. बीसी चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा, ने 'आह्वान' नीति के तहत स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर एक सत्र लिया और महिला क्लब की सभी सदस्याओं को 'स्नेहल' कार्यक्रम के बारे में बताया। डॉ. प्रतिभा महेंद्र, सीनियर स्पेशलिस्ट विंध्य अस्पताल, ने महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के मुद्दों पर एक जागरुकता सत्र आयोजित किया।
इस शिविर में कुल 61 लोगों ने लाभ उठाया, जिनमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण, नेत्र जांच और रक्तचाप की निगरानी की गई। मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई और चश्मे शीघ्र ही सुहासिनी संघ द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का समन्वयन सुहासिनी संघ की उपाध्यक्ष, सरिका चतुर्वेदी और महासचिव, शिल्पा कोहली ने किया। साथ ही अन्य समिति सदस्यों ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. बीसी चतुर्वेदी और उनकी टीम में डॉ. प्रतिभा महेंद्र, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ और पैरामेडिकल स्टाफ ने शिविर में शामिल सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की।
इस कार्यक्रम का समापन नाश्ते और फलों के वितरण के साथ हुआ, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशियाँ आईं। यह आयोजन सुहासिनी संघ की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, जो स्वास्थ्य जागरुकता फैलाने और समुदाय में चिकित्सा सहायता मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है।