Singrauli News: सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने राजभाषा पखवाड़ा 2024 अंतर्गत आयोजित की कई प्रतियोगिताएं

14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है हिन्दी पखवाड़ा 

 | 
singrauli News

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अवसर पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए दिनांक 14 सितंबर  से 29 सितंबर, 2024 तक हिन्दी पखवाड़ा मानाया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, संविदकर्मियों एवं नगरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है।  इसी कड़ी में दिनांक 20.09.2024 को परियोजना परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर में स्कूली बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- हिंदी हस्तलेखन, कविता पाठ, हिंदी मुहावर, कहानी, हिंदी प्रश्नोत्तरी एवं हिंदी विज्ञापन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में सभी प्रतोयोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य; सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर मुद्रिका प्रसाद दुबे, सभी शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, उपस्थित रहे।

Singrauli
ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी एवं हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता हुई
एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में राजभाषा पखवाड़ा,2024 का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों, संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं नगरवासियों हेतु आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में राजभाषा अनुभाग द्वारा दिनांक 20 सितंबर, 2024 को प्रात: 11बजे से परियोजना के कर्मचारियों हेतु हिन्दी से संबन्धित  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। साथ ही दिनांक 21 सितंबर, 2024 को हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।  

singrauli
कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 
एनटीपीसी विंध्याचल के बाल-भवन द्वारा अपने बच्चों के लिए कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ, सारिका चतुर्वेदी, महासचिव; सुहासिनी संघ शिल्पा कोहली के साथ.साथ बाल भवन की पूरी कमेटी उपस्थित रही। 

Singrauli
गहिलगढ़ एवं हरई में हुए विभिन्न आयोजन

एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा शासकीय स्कूल, गहिलगढ़ और शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हरई में स्वच्छता के विषय पर आधारित चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों नें भाग लिया।