Singrauli News: नवागत एसपी निवेदिता ने एक्सीडेंट रोकने शुरू की नई पहल, मुख्य मार्ग, डिवाइडर, पोल में लगाए रेडियम टेप

जिले भर की थाना पुलिस ने अपने क्षेत्रों में लोगों को किया जागरूक 

 | 
sp

सिंगरौली की नवागत पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली  निवेदिता गुप्ता ने एक्सीडेंड रोकने नई पहल शुरू की है।  जिसके तहत जिले के थाना यातायात  पुलिस टीम एवं समस्त थाना पुलिस की टीमों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु समस्त थाना क्षेत्र में चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोड, डिवाइडर, बिजली के पोल, स्टॉपर इत्यादि स्थानों पर रेडियम टेप लगाए गए। 

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं रात्रि के समय शहर के अंदर वाहन चालकों को सुविधाओं के साथ- साथ सतर्क करने हेतु रेडियम टेप लगाए गए हैं। रेडियम टेप लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि रात्रि के समय वाहन चालकों को रोड के आसपास स्थित पोल डिवाइडर  का पता लग सके और असमय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।  

re

थाना क्षेत्र की सीमा प्रारंभ होने एवं सीमा समाप्त होने के स्थानों पर लगाए गए बोर्ड 
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र की सीमा शुरू होने एवं सीमा समाप्त होने के बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें थाना प्रभारी के नाम, मोबाइल नंबर नाम एवं मुख्यालय से थाने की दूरी की जानकारी अंकित की गई है।