Singrauli News: सिंगरौली में एक दर्जन से ज्यादा 'बुलेट राजा' को भरना पड़ा जुर्माना
मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट बाइक पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदशैन में तेज आवाज में चलने वाले बुलेट चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में शुक्रवार का शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर 13 बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर लगवा कर शहर के अंदर तेज आवाज में चलने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाने की कार्यवाही की गई।
ट्रैफिक इंचार्ज ने की अपील
प्राय: यह देखने में आ रहा है कि बुलेट चालकों द्वारा बुलेट के ओरिजनल साइलेंसर निकलवाकर उनकी जगह मॉडीफाई साइलेंसर लगवा रहे है। वहीं गुड मॉर्निंग से चर्चा करते हुए यातायात थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने ऊर्जाधानी के अनुसार आबादी वाले क्षेत्र में बुलेट के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज को 55 से 60 डेसिबल से कम ही होनी चाहिए, लेकिन जब साइलेंसर बदलते हैं तो बाइक की जावाज 100 डेसिबल से भी ज्यादा का ध्वनि प्रदूषण करती है, जो गैरकानूनी है।