Singrauli News: गोलीबाज आरोपी के विधायक पापा ने कहा- उससे कोई लेना देना नहीं, कांग्रेस कर रही गंदी राजनीति

सिंगरौली से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य ने आदिवासी युवक को मारी थी गोली

 | 
ramlallu

सिंगरौली विधायक पुत्र द्वारा आदिवासी युवक को गोली मारन स गरमाई सिंगरौली की सियासत के बीच शनिवार को विधायक रामलल्लू वैश्य ने अपनी चुप्पी तोड़ी। विधायक ने सफाई दी कि बेटे विवेकानंद से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह पिछले पांच साल से उनके साथ नहीं रहता है। उसने दूर चटका में अपना रहवास बना रखा है। इसलिए उसके क्रियाकलापों की कोई जानकारी नहीं रहती है। विधायक की ओर से जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा कि बेटे की गिरफ्तारी और उस पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कभी भी पुलिस पर किसी भी तरीके से दबाव नहीं बनाया पुलिस अपना काम कर रही है f.i.r. भी दर्ज कर ली गई है उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा कहा वह गंदी राजनीति कर रहे हैं।

अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया आरोपी
इधर, आरोपी विवेकानंद की शनिवार को भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस की तीन टीमों ने मोरबा के विभिन्न ठिकानों के साथ यूपी के कई इलाकों में दबिश दी। शहरी, ग्रामीण अंचल में भी पड़ताल जारी रखी। एसपी मो. यूसुफ कुरैशी का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

युकां ने किया प्रदर्शन
शनिवार को युवक कांग्रेस ने माजन मोड़ पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद भी जब वे नहीं माने तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया।