Singrauli News: माफिया के हौसले बुलंद; वन कर्मियों पर किया हमला, छुड़ा ले गए वाहन
संयुक्त टीम ने मारा छापा, रेत एवं लाखों कीमत के सागौन सहित अन्य बेशकीमती लकड़ियां बरामद
सिंगरौली। वन परिक्षेत्र बरगवां के बाघाडीह बीट अंतर्गत उज्जैनी के जंगल से दो ट्रैक्टर बेश कीमती इमारती लकड़ी को जप्त करने की कार्रवाई वन विभाग की टीम कर रही थी की वन माफियाओं ने वन कर्मचारियों पर हमला बोल मारपीट करते हुये वाहन छुड़ा ले गये। इस वारदात से पूरे वन अमले में सनाका पसर गया और बीती रात वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वन माफियाओं के घर दबिश देते हुये लाखों रूपये कीमत के सागौन सहित अन्य बेश कीमती लकडिय़ों एवं अवैध रेत को जप्त करने में कामयाबी मिली है।
वन परिक्षेत्राधिकारी बरगवां सागर शुक्ला के अनुसार 6 अप्रैल को समय सुबह 6.50 एएम पर वन परिक्षेत्र अधिकारी व हमराह वन अमला गस्ती के दौरान बाघाडीह के पास पहुंचे तो यहाँ मौके से वन परिक्षेत्र बरगवां के बीट उज्जैनी वन कक्ष क्रमाक पीएफ 243 बांस एवं सागौन प्लाटेशन के अन्दर टिपकहवा नाला से 2 ट्रैक्टर रेता लोड कर भाग रहा था। दोनो पावर ट्रेक ट्रैक्टर नीले रंग के थे। जिसे वन अमला द्वारा रोक कर जब्त किया गया, तभी ट्रैक्टर मालिक प्रकाश बाबू साहू उर्फ छोटू साहू पिता राममिलन साहू निवासी बाघाडीह ने गाली गलौज करने लगा व वाहन चालक कुंजलाल वियार पिता बदोले वियार उम्र 30 निवासी बाघाडीह भी गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया। वही वन कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आ रहे थे। इसी दौरान स्थल से करीब 200 मीटर आगे सड़क पर राजकुमार गुप्ता पंचायत सचिव के घर के पास रेत माफिया प्रकाश बाबू साहू उर्फ छोटू साहू पिता राममिलन साहू, अंकित सिंह पिता प्रदीप सिंह, रूपचन्द साकेत पिता दुर्योधन साकेत, ऋषभ सिंह चन्देल पिता नीलेश सिंह, राजलाल वैश्य पिता रामदुलारे वैश्य, कमलेश पिता राजलाल बैस, उमेश साहू पिता रामलाल साहू, राहुल सिंह पिता नीलेश सिह एवं अन्य लोग सभी निवासी बाघाडीह के द्वारा वन कर्मचारियों पर लाठी-डण्डे व फावड़ा लेकर कर्मचारियों पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये।
इस दौरान वन कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। रेंजर ने आगे बताया की घटना की जानकारी होते ही वन मण्डलाधिकारी सिंगरौली एवं उप मण्डलाधिकारी गोरबी को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएफओ के निर्देश एवं एसडीओ के मार्गदर्शन में टीम गठित कर वन एवं रेत माफियाओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में 6 रेंजर एवं बरगवां पुलिस रही शामिल
वन व रेत माफियाओं के यहां दबिश देने के साथ अग्रिम कार्यवाही में वन मण्डल अधिकारी के निर्देशन व उप वन मण्डल अधिकारी गोरबी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बरगवां, चितरंगी, कर्थुआ, जियावन, माड़ा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बैढऩ सहित वन अमला एवं पुलिस बल बरगवां के साथ संयुक्त दबिश दी गई। जिसमें रेत माफियाओं के घर से 1 नग पावर ट्रेक ट्रैक्टर ट्राली सहित नीले रंग का 1 नग ट्राली जिससे अवैध परिवहन किया जा रहा था व स्कार्पियों जिससे सरहंग व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों की रैकी की जा रही थी उसे जब्त किया गया।
माफियाओं के कब्जे से सागौन की लकड़ी जब्त
वन परिक्षेत्राधिकारी के अनुसार आरोपियों के घर से अवैध रूप से रखी वनोपज सागौन की संख्या 12 नग लगभग 652 घनमीटर व साल चिरान लगभग 149 नग 1.660 घनमीटर जब्त कर वन अपराध 7 अप्रैल भाव अधिनियम 1927 की धारा 26 (1), 41, तथा 60 मप्र. अभिवहन वनोपज नियम 2000 एवं अवैध वनोपज 154/08 मप्र अभिवहन वनोपज नियम 2000 के तहत कार्यवाही की जा रही है। रेत माफिया सभी फरार है, जिनकी तलास की जा रही है। सभी आरोपी जिले से बाहर फरार है। आरोपियों को पकडऩे हेतु अग्रिम कार्यवाही जारी है। साथ ही रेत माफियाओं की सरहंगता एवं शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने पर पुलिस थाना बरगवां में एफ आईआर दर्ज कराया गया है एवं पुलिस थाना बरगवां द्वारा प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 353, 332, 341,186, 506, 294, 34 भादवि का घटित पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।