Singrauli News: अवैध रेत कारोबार पर नकेल कसने लगी लेडी इंस्पेक्टर तो सरपंचों ने MLA- SP से कर दी शिकायत

इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा बोलिए सरपंचों पर दर्ज है अवैध खनन के मामले, अवैध कारोबार में रोड़ा बन रही हूं इसलिए कर रहे झूठी शिकायत
 | 
xzxzx

एमपी के सिंगरौली जिले में इन दिनों एक लेडी इंस्पेक्टर सुर्खियों में है। सुर्खियों की वजह रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई है। रेत माफियाओं पर कार्रवाई के बाद कुछ लोगों में हड़कंप की स्थिति है। अब ये लोग लेडी इंस्पेक्टर को चौकी से हटाने के लिए विधायक से लेकर एसपी तक शिकायत कर रहे हैं।

मामला जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी का है। चौकी की प्रभारी प्रियंका मिश्रा हैं। बीते दिनों इन्होंने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। ये आरोप है कि क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन गांव के सरपंच ही कर रहे हैं। रेत के अवैध कारोबार में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है। इस मामले में पुलिस ने कई ग्राम पंचायतों के प्रधान के खिलाफ रेत चोरी के मामले भी दर्ज कर दिए हैं। अब ग्राम पंचायतों के प्रधान एकजुट होकर लेडी इंस्पेक्टर को चौकी से हटवाने के लिए जोर लगा रहे हैं। सभी ने विधायक से लेकर एसपी तक सरपंचों ने लेडी इंस्पेक्टर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है।

वो ग्राम प्रधान जिन पर दर्ज रेत चोरी व अन्य मामले

1: इंजीनियर सुभाष शाह ग्राम पंचायत रैला सरपंच
प्रकरण दर्ज: रेत चोरी एवम मारपीट के दो मामले

2: अजित पाण्डेय ग्राम पंचायत करसुआ राज सरपंच पति
प्रकरण दर्ज: 456 आईपीसी एवम गुंडा लिस्ट में नाम शामिल

3: दिलीप शाह ग्राम पंचायत चौरा सरपंच
प्रकरण दर्ज : रेत चोरी

4: रमेश शाह ग्राम पंचायत मलगा सरपंच
प्रकरण दर्ज: रेत चोरी के प्रकरण

5: नारायण दास शाह ग्राम पंचायत सुहिरा सरपंच
प्रकरण दर्ज: रेत चोरी

डीएसपी लेवल के अफसर से करायेंगे जांच

चौकी प्रभारी को चौकी से हटाने की शिकायत मिलने के बाद जिले के कप्तान युशूफ कुरैसी ने कहा कि इस मामले की जांच डीएसपी लेवल के अफसर से कराएंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा कार्यवाही की जाएगी।

नशे का कारोबार बढ़ा- सरपंच

सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष शाह ग्राम पंचायत रैला के सरपंच ने शिकायत पत्र के जरिए आरोप लगाया कि प्रियंका मिश्रा 2 वर्षो से इसी चौकी की प्रभारी हैं। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ा है। उनके कार्यकाल में रेत का खनन भी जारी है।

मेरे खिलाफ की झूठी शिकायत- प्रियंका मिश्रा

प्रियंका मिश्रा ने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले रेत के अवैध कारोबार में सक्रिय हैं। उनके खिलाफ रेत चोरी के मामले भी दर्ज हैं। रेत का कारोबार ये लोग अब नही कर पा रहें हैं, इसलिए मेरी झूठी शिकायत कर रहे हैं।