Singrauli News: रेप पीड़िता की राहत राशि दिलवाने के नाम पर परिजनों से ठगे 54 हजार और खरीदा मोबाइल

पीड़ित परिवार ने दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 | 
singraukli

 सिंगरौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय का अधिकारी बताकर एक बदमाश ने रेप पीड़िता के परिजनों को राहत राशि दिलाने के नाम पर ठगी कर ली। मामला जिले कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां बीते दिन एक ठग ने जियावन थाना निवासी शख्स से फोन पर खुद के कलेक्ट्रेट में अधिकारी होने का परिचय देते हुए अपराध से संबंधित राहत राशि यहां कलेक्ट्रेट आकर लेने की बात कही।

पीड़िता के परिजनों के परिजनों को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ। जिसके बाद राहत राशि के भुगतान के लिए 54 हजार की डीडी बनवाने की बात कही। लेकिन जब पीड़ित पैसे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो आरोपी ने 54 हजार रुपए ले लिया और उनको बातों में उलझाकर रफूचक्कर हो गया। जब वह नहीं लौटा तो पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ। 

 पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जल्द ही पुलिस को सफलता हाथ लगी जब आरोपी शेर अली पिता बजीर बक्श (32) निवासी देवगवां पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

लूट के रूपयों से खरीदा मोबाइल 
एसआई उदय करिहार ने बताया कि आरोपी शेर अली पिता बजीर बक्श (32) निवासी देवगवां ने 11 जुलाई को फरियादी के साथ 54 हजार रुपए की ठगी की। आरोपी ने धोखाधड़ी के पैसे से मोबाइल फोन लेना बताया है। आरोपी ने इसके पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है, इसके पूर्व भी आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने और जियावन थाने में मामला दर्ज है।


राहत राशि दिलवाने का दिया था झांसा
 बताया जा रहा है कि फरियादी की बेटी ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी राहत राशि शासन स्तर से मिलने वाली थी। इसी बात की जानकारी आरोपी को लग गई, फिर उसने ठगी करने का एक प्लान तैयार किया। दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता के पिता को फोन किया और बोला कि मैं डीएम ऑफिस से अधिकारी बात कर रहा हूं। तुम्हारी लड़की के अपराध से संबंधित राहत राशि निकलने वाली है।