Singrauli News: सिंगरौली में आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने पुलिस लाइन में किया वार्षिक निरीक्षण

परेड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए दी गई सलामी; उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया पुरस्कृत 

 | 
singrauli

सिंगरौली। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा ने पुलिस लाईन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया। प्रात: 9 बजे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात् प्लाटूनों का निरीक्षण किया एवं उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया एवं परेड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी गई। वाहनो का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण उपरान्त् सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्य़ओ के समाधान हेतु प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया। साथ ही पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मियो के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 


पुलिस लाईन का निरीक्षण
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रधान लेखक कक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा व वाहन शाखा, बीडीडीएस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  शिव कुमार वर्मा, पीएस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी सिंगरौली, राहुल सैयाम, एसडीओपी. देवसर, आशीष जैन, एसडीओपी चितरंगी, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, सूबेदार आशीष तिवारी एवं समस्थ थाना-चौकि क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

vindhya nagar
विंध्यनगर थाना का भी किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा ने आज दिन शुक्रवार 20 दिसम्बर को सिंगरौली पहुंचे। जहां विंध्यनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा ने थाना विंध्यनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, निगरानी फाईल एवं थाना की साफ-सफाई का अवलोकन व निरीक्षण किया। साथ ही कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक का निरीक्षण किया एवं थाना आने वाले फरियादियों की सुविधा सहजता के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। 


महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा नें निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर लंबित अपराधिक, मर्ग, चालान प्रकरणों की समीक्षा की एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। 


थाना में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए हिदायत देकर संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचना व शिकायतों के समयबद्ध के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए आश्यवक निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान थाने में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी की समस्या सुनकर निराकरण  के लिए आश्वस्त किया गया एवं वर्ष भर में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिए गए। थाना निरीक्षण के दौरान एसपी, एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी अर्चना दिवेदी एवं थाना का स्टाफ मौजूद रहा।