Singrauli News: हिंडालको रेणूकूट के सीओओ एन नागेश ने विदाई से पूर्व किया 6.25 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन

समारोहपूर्वक हुई भावुक विदाई; सेवा और नेतृत्व के लिए सभी ने व्यक्त किया आभार

 | 
Singrauli

सिंगरौली। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी एन. नागेश ने अपनी विदाई से पूर्व 6.25 मेगावाट के अत्याधुनिक फ्लोटिंग सोलर प्लांट और नए ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया। यह सोलर प्लांट हिंडालको महान की हरित ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


हिंडालको महान के रिजर्व वायर में 6.25 मेगावाट की क्षमता वाला यह फ्लोटिंग सोलर प्लांट जलाशय के ऊपर स्थापित किया गया है, जो भूमि के सीमित उपयोग को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ ऊर्जा उत्पादन का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है। 


विदाई समारोह में भावुक पल और प्रेरणादायक शब्द
हिंडालको महान के एचआर कम्युनिकेशन हॉल और रॉकर्स क्लब में आयोजित विदाई समारोह में एन. नागेश को उनकी सेवा और नेतृत्व के लिए भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में हिंडालको रेणूकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, रेनुसागर इकाई प्रमुख आर.पी. सिंह, हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा, स्मेल्टर हेड एस. शशिकुमार और पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।