Singrauli News: मारपीट मामले की जांच करने गए प्रधान आरक्षक पर हंसिया से जानलेवा हमला, घायल

अस्पताल में भर्ती, बरगवां पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

 | 
singrauli

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना में पदस्त एक प्रधान आरक्षक पर विवेचना के दौरान जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दुस्साहसी घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देश पर बरगवां निरीक्षक ने आरोपी व्यक्ति को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 248 अमजद खान मारपीट के मामले में विवेचना के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम मोक्खा टोला गए थे। जहां फरियादी पानमती यादव के भाई लालू यादव के घर के सामने पप्पू यादव व अन्य लोगों से बयान ले रहे थे। इसी दौरान एक आरोपी मुन्नीलाल साहू पिता साधु साहू ने लोहे के हसिया से प्रधान आरक्षक पर वार कर दिया। इस घटना में प्रधान आरक्षक के मुंह में चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमजद खान ने झुक कर अपनी जान बचाई नहीं तो इस दुस्सहासी घटना में आरोपी ने उसका सर धड़ से अलग करने को लेकर वार किया था। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को वहां से हटाया गया। इसके बाद पटवारी की मदद से प्रधान आरक्षक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है।

इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देश व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की और देर रात तक आरोपी के हर संबंधित ठिकानों पर छापा मारा। जिसके बाद आज तड़के आरोपी मुन्नीलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 227/24 धारा 307, 332, 353, 186, 294 ताहि कायम कर आरोपी मुन्नीलाल साहू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज देने की सूचना है।