Singrauli News: एनसीएल के कोल खदानों से मशीनों से डीजल चोरी करने वाले चार शातिर धराए, स्कॉर्पियो भी बरामद
जयंत खदान में चोरी के समय मोरवा पुलिस ने पकड़ा
 
                                       
                                   सिंगरौली। एनसीएल की कोल खदानों में घुसकर सीकेडी माफिया आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक मामले में जयंत ईस्ट खदान में घुसकर डोजर मशीन से बलपूर्वक डीजल चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मोरवा पुलिस ने कार्यवाही की है। गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी लगातार माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत मोरवा में यह कार्यवाही भी की गई है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार रात एनसीएल जयंत खदान में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात दिवाकर चौबे की रिपोर्ट पर मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। फरियादी के अनुसार शुक्रवार रात जयंत ईस्ट खदान में स्कॉर्पियो से चार संदिग्ध उतारे जिनके गाली गलौज कर वहां चल रही डोजर मशीन से 200 लीटर डीजल देने की मांग करने लगे।
शोर गुल होने पर अन्य सिक्युरिटी गार्ड भी आ गए। जिसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने इसकी सूचना मोरवा पुलिस को दी इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी के के पांडे एवं मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने तत्काल टीम भेज कर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
इनकी हुई गिरफ्तारी 
 पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपों में रामू बियार पिता जगत प्रसाद बियार निवासी डगा बरगवां, शिव प्रसाद साहू पिता केवल प्रसाद साहू निवासी जैतपुर विन्ध्यनगर, शनी सिंह उर्फ चरनजीत सिंह पिता बिल्लू सरदार अम्बेडकर नगर जयन्त थाना, बुद्धसेन गोंड़ पिता रामधनी सिंह निवासी सगनरा थाना चितरंगी शामिल थे। सभी आरोपियों को अपराध क्रमांक 127/24 धारा 294, 327, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। 
