Singrauli News: सिंगरौली के एनटीपीसी विंध्याचल में उत्सव का दौर; वीवा क्लब ने लगाया मेला, विंध्य क्लब ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

एनआर रीजनल लॉन टेनिस और वॉलीबॉल टूर्नामेंट से बढ़ा खेलप्रेमियों में रोमांच

 | 
Singrauli

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा क्लब में दिनांक 24 एवं 25 दिसंबर 2024 को वीवा क्लब के स्थापना दिवस एवं क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक; चिकित्सा डॉ. बी सी चतुर्वेदी, उपाध्यक्षा; सुहासिनी संघ सारिका चतुर्वेदी, महाप्रबंधक; प्रचालन एवं अनुरक्षण संजीब कुमार साहा एवं उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ चित्रलेखा साहा के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की सदस्याएँ तथा वीवा क्लब के महासचिव  सौरव कुमार तथा वीवा क्लब के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। 


यह मेला वीवा-क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। मेले के दौरान, विभिन्न प्रकार के पकवान, महिला सौन्दर्य प्रसाधन, वस्त्र एवं आभूषण, विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान,आदि के स्टाल के साथ-साथ बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खेल से संबन्धित जमपिंग पैड आदि भी लगाए गए थे। मेले के प्रथम दिन 24 दिसम्बर को इन हाउस टैलेंट शो का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या मे कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जन एवं बच्चों ने भाग लिया एवं अपने-अपने कला को प्रस्तुत किया।

Singrauli


 जिसका सभी लोगो का भरपूर मनोरंजन किया गया। वहीं मेले के दूसरे दिन 25 दिसम्बर को लाइव म्यूजिक शो का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवूड सिंगर शोयब अली एवं रितु पाठक द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी लोगो का भरपूर मनोरंजन किया गया। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ  उठाया और इस कार्यक्रम की सराहना भी की। इस दौरान भारी संख्या मे कर्मचारी, नगर परिसर की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। 


विंध्य क्लब द्वारा सेलिब्रेट किया गया क्रिसमस 
एनटीपीसी-विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में बच्चे, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर महाप्रबंधक; प्रचालन सुमन कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सभी बच्चों की उपस्थिती मे केक काटकर जश्न मनाया गया। 

Singrauli


इनको किया गया पुरस्कृत
इस अवसर पर विंध्या क्लब के सचिव वेद प्रकाश एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों एवं उनके परिवारजनों हेतु विभिन्न प्रकार के गेमों का आयोजन किया गया, साथ ही फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। अंत में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा आयोजित विभिन्न गेमस के विजयी प्रतिभगियों को पुरस्कृत भी किया गया।


बढ़ा खेलप्रेमियों में रोमांच
एनटीपीसी विंध्याचल में 25 दिसम्बर को आयोजित एनआर-2024 लॉन टेनिस और वॉलीबॉल टूर्नामेंट के परिणामों ने खेल प्रेमियों में काफी उत्साह और रोमांच पैदा किया। विंध्याचल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट्स खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और खेल कौशल का बेहतरीन उदाहरण बना। सर्वप्रथम लॉन टेनिस टूर्नामेंट सभी महाप्रबंधकगणों द्वारा खेला गया तत्पश्चात सभी टीम की खिलाड़ियों ने खेला।

Singrauli


 इसी कड़ी मे लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2024 मे पहला मैच एनटीपीसी विंध्याचल और रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल ने 3.1 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच दादरी और सिंगरौली के बीच खेला गया, जिसमें दादरी ने 4.0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच रिहंद एवं मेजा के बीच खेल गया, जिसमें रिहंद ने 4.0 से जीत हासिल की।

 
वहीं एनआर-2024 वॉलीबॉल टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहें- पहला मैच टीम टांडा एवं टीम फरीदाबाद और औरैया के बीच खेला गया जिसमें, टीम टांडा ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच टीम ऊंचाहार एवं टीम मेजा के बीच खेला गया, जिसमें टीम ऊंचाहार ने जीत हासिल की। तीसरा मैच टीम सिंगरौली और टीम रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें टीम रिहंद ने जीत दर्ज की एवं चौथा मैच टीम विंध्याचल एवं टीम दादरी के बीच खेला गया, जिसमें टीम विंध्याचल ने जीत हासिल की।