Singrauli News: ऊर्जा नगरी में लंबित शिकायतों के मामलों में ऊर्जा विभाग ही टॉप पर; पंचायत, राजस्व, पीएचई, हेल्थ भी पीछे नहीं

सीएम हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग से जुड़े अधिकारियों की माने तो वर्तमान में ऊर्जा विभाग, पंचायत, राजस्व, पीएचइ व स्वास्थ्य विभाग की लंबित शिकायतों के मद्देनजर जिले के टॉप फाइव विभागों में शामिल हैं। इनमें से सबसे अधिक लंबित शिकायत राजस्व विभाग की है।
राजस्व विभाग की 1031 शिकायतों 50 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। इसी तरह खाद्य आपूर्ति विभाग की 541 शिकायतें 50 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। इन विभागों के प्रमुखों को पूर्व में कलेक्टर की ओर से कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। इसके बावजूद शिकायत हल करने में तेजी नहीं आई है।
सबसे अधिक भ्रष्टाचार की शिकायत
सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत भ्रष्टाचार से जुड़ी है। जिला पंचायत की शिकायतों पर गौर किया जाए, तो मालूम होगा कि पंचायती राज से जुड़ी 316 शिकायत हैं। इसमें 90 फीसदी शिकायत जांच की मांग को लेकर की है। इसी प्रकार मनरेगा की 309 शिकायत हैं। इनमें भी ज्यादातर शिकायत भुगतान में अनियमितता की है। स्वच्छ भारत मिशन की 79 शिकायतों में भी ज्यादातर में जांच की मांग की है।
सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के हल को लेकर सख्त निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने वालों से इस बार स्पष्टीकरण लिया जाएगा। हर हाल में शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक हल किया जाना है।
सर्वाधिक शिकायत वाले 5 विभाग
विभाग लंबित शिकायत 50 दिन पूर्व की शिकायत
ऊर्जा विभाग 908 362
पंचायत विभाग 695 146
राजस्व विभाग 495 1031
पीएचइ 451 132
स्वास्थ्य विभाग 407 354