Singrauli News: सिंगरौली में बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे-लाउडस्पीकर पर बैन
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में लोगों की एंट्री भी रोकी

सिंगरौली। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने 7 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक जिले में डीजे और लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में विशेष नियम लागू किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले और खत्म होने के एक घंटा बाद तक परीक्षा से लोगों का प्रवेश पर रोक रहेगा। इस दौरान आम सभा, बैठक, कोलाहल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को धारदार हथियार, लाठी और बंदूक लेकर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। विशेष परिस्थितियों में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने से पहले अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति लेनी पड़ेगी। साथ ही यह भी छात्रों की तैयारी और परीक्षा संचालन में कोई बाधा न हो।