Singrauli News: एक साल से ज्यादा समय के अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कराएं: डीके शर्मा
नगर निगम आयुक्त ने की बीएलसी घटक के तहत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा ने निगम सभागार में बैठक आयोजित कर नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुएं संबंधित क्षेत्रों के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा राशि प्रप्ति करने के बावजूद जिन हितग्राहियों के द्वारा अपने आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है उनसे समन्वय बनाकर एक माह के अंदर अधूरे आवासो निर्माण कार्य को पूर्ण कराएं।
निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र में निवासरत ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से राशि प्राप्त करने के बाद बार बार समझाईस देने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है उन्हे नोटिस जारी करने के पश्चात राशि की वशूली करने की कार्यवाही करे।
निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत जिन हितग्राहियो के द्वारा ऑन लाईन के माध्यम से अपना आवेदन किया गया है उन्हे अवगत कराया जाए कि आवेदन की हार्डकापी निगम कार्यालय में जमा किया जाना आवश्यक है। साथ ही आवेदन के साथ 50 रुपए स्टाम्प भी अनिवार्य रूप से लगाया जाएं।
भौतिक सत्यापन के आदेश
बैठक निगमायुक्त के द्वारा यह भी निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत प्राप्त आवेदनों का वार्ड में जाकर भौतिक सत्यापन भी किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके आवेदन करने वाला हितग्राही योजना से संबंधित सभी पत्रता रखता है।
उन्होने निर्देश दिए कि हितग्राही सर्वे के दौरान यह सुनिश्चित करले कि हितग्राही वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए साथ निगम क्षेत्र में समंग्र आईडी 2020 के पहले से बनी होनी चाहिए तथा हितग्राही विवाहित हो।ताकि पात्र हितग्राही की योजना के लाभ से लाभान्वित कराया जा सके।
जल संकट वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए
निगमायुक्त के द्वारा राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुएं निर्देश दिए कि मार्च माह के अंत तक सम्पत्ति कर भू भाटक, दुकान किराया, जल कर सहित निगम के अन्य मदो से प्राप्त होने वाले करो की शत प्रतिशत वशूली किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ वार्डो कि ऐसे कॉलोनियां जहां पर जल संकट उत्पन्न होने की संभावन दिख रही हो उनको चिन्हित कर समय पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि समय पर जल संकट का निदान किया जा सके।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान सहायक यंत्री संतोष पांडेय, एस एन द्विवेदी, पी के सिंह, उपयंत्री विशाल खत्री, इंद्र्रवेश यादव, शिवानी गर्ग, विष्णुपाल सिंह, विपिन तिवारी, हेनरी ठाकुर, चंद्रमणि द्विवेदी, उपस्थित रहे।