Singrauli News: सिंगरौली में कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियो के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध
पूर्व स्वीकृत अवकाश निरस्त, तत्काल कार्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश जारी

सिंगरौली। वर्तमान परिदृष्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना अधोहस्ताक्षरी के अवकाश स्वीकृति अनुमति के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे।
निर्देश दिया गया है कि जो अधिकारी कर्मचारी पूर्व से अवकाश में हैं, उनके आज दिनांक से स्वीकृत अवकाश निरस्त किए जाते हैं। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो पूर्व से अवकाश में हैं, वे तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
संवेदनशील स्थानों-संस्थानों की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
वर्तमान परिदृष्य को दृष्टिगत रखते हुएं जिले के संवेदनशील स्थानो संस्थानो के सुरक्षा योजना के संबंध में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के उपस्थिति में औद्योगिक केन्द्रों एनटीपीसी विन्ध्यनगर, एस्सार (महान अडानी) बन्धौरा, जेपी पावर प्लांट निगरी.आईओसीएल जयंत, महान हिण्डालको पॉवर एवं स्टील प्लांट, एनसीएल सिंगरौली, त्रिमुला इन्डस्ट्रीज लिमि. गॉदवाली, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट आदि प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रो के साथ ही रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, बाजार और सिंगरौलिया हवाई पट्टी सुरक्षा सुरक्षा योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी औद्योगिक एवं सवेदनशील संस्थानो के सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि सभी औद्योगिक संस्थान अपने परिसर में सायरन की व्यवस्था रखे। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि संकट की स्थिति में सायरन प्रोटोकाल सही ढंग से पालन हो।
निर्देश दिए गए कि सायरन प्रोटोकल का माकड्रील के माध्यम से संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी संस्थान अपने अलार्म सिस्टम की जॉच करे कि वही सही ढंग से कार्य कर रहे। साथ ही आलर्म सिस्टम के लिए अलग से पावर बैकअप की व्यवस्था करे, ताकि पावर कट की स्थिति में सिस्टम संचालित रहे।