Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम में करोड़ो के घोटाले का मामला पहुंचा ईओडब्ल्यू

ईओडब्ल्यू ने निगमायुक्त से टेंडर के संबंध में मांगी जानकारी

 | 
Singrauli

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली में ई-टेंडरिंग को आफ लाईन टेंडर कर करोड़ो रूपये का घोटाले का मामला धीरे धीरे अब तूल पकड़ने लगा है। इस घोटाले की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा में होने पर ईओडब्ल्यू ने भी मामले की जांच शुरू कर दिया है।

ई-टेंडरिंग में हेराफेरी व अनियमिता की जानकारी मिलने पर निगमायुक्त डीके शर्मा द्वारा ममाले की जांचकर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं ठेकेदारो के विरूद्व कार्यवाही के दौरान राजनैतिक दबाव आने के कारण जांच प्रभावित होने की बात सामन आ रही है। 


ज्ञात हो कि इस मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा की उपनिरीक्षक भावना सिंह ने नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त से शिकायत क्रमांक 177/25 के सत्यापन में जानकारी-दस्तावेज उपलब्ध कराने पत्र लिखा है। बिना इंटेंडरिंग के हुये कार्य एवं भुगतान की जानकारी मांगी है। घोटाले शिकायत का सत्यापन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई रीबा द्वारा किया जा रहा है।


उक्त शिकायत में निम्नलिखित जानकारी/दस्तावेजो की आवश्यकता है। कार्यालय नगर निगम सिंगरौली का निविदा/9182/तकनीकी/2021 सिंगरौली 13 जनवरी २०21 की नोटिफिकेशन की सत्यापित प्रति। ई-टेण्डरिंग की निविदा/9182/ तकनीकी/21 सिंगरौली 13 जनवरी २०21 की नरती, नोटिफिकेशन, तकनीकी स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति तथा निविदाकारो के द्वारा प्रस्तुत निविदा में संलग्न संम्पूर्ण दस्तावेजो की प्रति, जारी निविदा हेतु गठित कय समिति के सदस्यों की जानकारी एवं समिति गठित करने के आदेश की प्रति तथा तुलनात्मक चार्ट सभी की सत्यापित प्रति। 


निविदा कार्यवाही की मूल नोटशीट की सत्यापित प्रति। निविदा में योग्य एवं अयोग्य निविदाकारो की सूची ई-टेण्डरिंग में आन-लाईन की गई कार्यवाही की प्रिंटआउट की सत्यापित प्रति। निविदा के अंतर्गत किये गये कार्यों की भौतिक सत्यापनकर्ता अधिकारी की जानकारी, भौतिक सत्यापन की प्रति, कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र की प्रति, निविदाकार को भुगतान की गई राशि की जानकारी मांगी गई है जिसकी जानकारी भेज दी गई है। 


इनका कहना है-
वर्ष 2021 में ई-टेडरिंग के निविदा को आफ लाईन निविदा कर ठेकेदार को लाभ पहुेचाया गया है। जबकि नियमानुसार एक लाख से अधिक के कार्य इंटेंडरिंग के माध्यम से होना चाहिए। इसकी जांच मेरे द्वारा भी की जा रही साथ ही ईओडब्ल्यू रीवा में शिकायत होने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा भी जांच की जा रही है। दोषितयो के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। 
-डीके शर्मा, आयुक्त-नगर पालिक निगम सिंगरौली