Singrauli News: सिंगरौली में ब्लैक पैंथर्स ने व्हाइट टाइगर को 69 रनों से पराजित कर जीता मैच
सर्वश्रेष्ठ आलराउन्डर बैट्समैन घोषित किए गए सुधीर सिंह राठौर जज, मैच के सर्वश्रेष्ठ बालर कमलेश रावत रहे

सिंगरौली। विगत दिवस राज माता चूनकुमारी स्टेडियम में सद्भावना 25.25 टेनिस बाल किकेट मैच का आयोजन सुबह 6:30 बजे से किया गया। जिसमें ब्लैक पैंथर और व्हाइट टाइगर के मध्य मैच हुआ। मैच में ब्लैक पैंथर ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 200 रन 7 बिकेट पर बनाए जिसमें कप्तान सुधीर सिंह राठौड़ जिला जज ने 39 रन, उपकप्तान नीरज पवैया सिविल जज ने 50 रन, उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने 49 रन बनाए और व्हाइट टाइगर की ओर से मुकेश कुशवाहा बाबू, विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली केन्द्र ने सर्वश्रेष्ठ बालिंग 5 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट लिया और शिव मिश्रा जूनियर सिस्टम आफिसर ने 2 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिया।
व्हाइट टाइगर 200 रनों का पीछा करते हुए 23.1 ओवर में 131 रन पर आल आउट हुई और व्हाइट टाइगर की ओर से उपकप्तान योगश शाह अधिवक्ता ने सर्वश्रेष्ठ 38 रन और असीम अख्तर अधिवक्ता ने 28 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ब्लैक पैंथर की ओर से कमलेश रावत ड्राइवर जिला न्यायालय के द्वारा सर्वश्रेष्ठ बालिंग करते हुए 3 ओवर में 9 रन देते हुए 3 विकेट लिया और कप्तान सुधीर सिंह राठौड़ जिला जज ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया।
इस प्रकार से ब्लैक पैंथर ने व्हाइट टाइगर को 69 रनों से पराजित किया। मैच में दो बेहतरीन कैच एवं सर्वश्रेष्ठ फिल्डिंग स्वप्लिन जैन लिपिक जिला न्यायालय को घोषित किया गया। कमलेश रावत को 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लेने पर सर्वश्रेष्ठ बॉलर घोषित किया गया। नीरज पवैया सिविल जज वरिष्ठ खण्ड को 52 रन एवं उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा को 49 रन तेज तरार पारी खेलने पर संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ बैट्स मैन घोषित किया गया।
ब्लैक पैंथर के कप्तान सुधीर सिंह राठौड़ जिला जज के द्वारा 39 रन, 2 विकेट एवं 1 बेहतरीन कैच को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर घोषित किया गया। उक्त मैच में न्यायालय विभाग, प्रशासनिक विभाग के सभी ऑफि सर उपस्थित रहे।