Singrauli News: वन विभाग का बाबू ऑफिस में पी रहा था शराब, महिला सहकर्मी ने बनाया वीडियो

 महिला सहकर्मी के मना करने पर कहा- इस ऑफिस में तू रहेगी या मैं

 | 
news

सिंगरौली। खबर मध्यप्रदेश के सिंगरौली से है, जहां के वन मंडल कार्यालय के एक पदस्थ क्लर्क को कार्यालय में शराब पीने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दफ्तर में पदस्थ महिला की शिकायत के बाद मामले पर कार्यवाही की गई है। वहीं महिला ने आरोपी क्लर्क पर जान से मारने की धमकी दी है।

पूरा मामला  8 फरवरी की है जब दफ्तर में ही क्लर्क शिवराज सिंह कप में पैक बनाकर पीने लगे। इसी दौरान ऑफिस में मौजूद एक महिला सहकर्मी ने इसका विरोध किया तो क्लर्क भड़क गया और महिला को ही अनाप शनाप कहने लगा। जिसके बाद महिला सहकर्मी ने उसका वीडियो बनाने लगी। वहीं, वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लिपिक शिवराज सिंह दफ्तर में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है। साथ ही महिला कर्मचारी के वीडियो बनाने पर वह उसे धमकाता भी दिख रहा है। वीडियो में शिवराज सिंह कहते हुए दिख रहा है, फोटो खींचना है। लो अब खींच लो।  इसके बाद वह दराज से शराब की बोतल निकालता है। शराब कप में डालने के बाद बोतल दिखाते हुए कहता है- ऐसा फोटो रख दूंगा न कि हालत भूल जाएगी। 

महिला का अरोप- की बदतमीजी
बताया जा रहा है कि जिला वन मंडल कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात शिवराज सिंह अक्सर ही शराब पीकर ऑफिस में आता है।  महिला ने बताया कि 8 फरवरी को वह दफ्तर में ही बैठकर शराब पी रहा था। जब मैंने मना किया तो वह बदतमीजी करने लगा। महिला ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाना शुरू किया।  उसने कहा कि हम तो नहीं रहूंगा तो तुमको बर्बाद करके जाऊंगा। इसको लिख लो। अब इस ऑफिस में केवल तू रहेगी या मैं रहूंगा।

 महिला कर्मचारी ने इस घटना की शिकायत वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल से की। शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि शिवराज ने रात में भी उसे कॉल कर गालियां दीं और धमकाया। इसके आधार पर रविवार शाम को शिवराज को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।