Singrauli News: सिंगरौली मेे शराब पीकर बस चलाने वाले चालक पर हुई कार्रवाई, बस जब्त

27 वाहनों की जांच की गई, शराब पीकर गाड़ी न चलाने की दी गई समझाइश

 | 
Singrauli

सिंगरौली। शहर में विगत 21-22 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को शहर के निगाही मोड़, अमलोरी तिराहा और पुराने ट्रैफिक तिराहे पर औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी नजर रखी गई। कुल 27 वाहनों की जाँच की गई और चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की समझाइश दी गई।


इस दौरान सिंगरौली से सतना जा रही एक बस का चालक शराब के नशे में पाया गया। यातायात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जप्त कर लिया और इसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को 6 माह के लिए निलंबित करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 


यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित
जब्त बस में सवार यात्री, जो सिंगरौली से सीधी, रीवा और सतना जा रहे थे, उनके लिए यातायात पुलिस ने दूसरी बस की व्यवस्था की। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित रूप से दूसरी बस में शिफ्ट किया गया और उनका किराया भी वापस करवाया गया। यात्रियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस की सराहना की और राहत महसूस की कि नशे में चालक से उनकी जान खतरे में नहीं पड़ी।