Singrauli News: सिंगरौली में गाड़ी बिक्री के नाम पर 4 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी पकड़ाया
एसपी के मार्गदर्शन की हुई कार्यवाई, 10,000 का था ईनाम

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं चौकी प्रभारी गोभा नीरज सिंह चौहान व पुलिस टीम को थाना वैढ़न के अप.क्र. 977/2023 धारा 420 भादवि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जून को फरियादी श्यामसुन्दर वैश्य पिता ललनराम वैश्य ग्राम डगा थाना बरगवां द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 17 अक्टूबर 2022 को शिफ्ट डिजायर कार नंबर सीजी 29ए 5261 को राधेश्याम गुप्ता पिता महेश प्रसाद गुप्ता निवासी मलगा थाना भटगांव जिला सूरजपुर छग से जरिए स्टाम्प चार लाख रुपए में खरीदा था किन्तु प्रार्थी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का ट्रांसफर अपने नाम नहीं करा पाया।
कुछ दिन बाद राधेश्याम गुप्ता ग्राम चरगोडा जाकर उक्त शिफ्ट डिजायर कार को छलपूर्वक रमेश वैश्य के घर से मांग कर ले गया था कि कुछ दिन बाद गाड़ी लौटा देगा किन्तु वह गाड़ी नहीं लौटाया। राधेश्याम गुप्ता द्वारा गाड़ी बिक्री के नाम पर 4 लाख रुपए पैसा लेकर ठगी की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अप.क्र. 977/24 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
प्रकरण का आरोपी राधेश्याम गुप्ता पिता महेश प्रसाद गुप्ता निवासी मलगा थाना भटगांव जिला (छ.ग.) कायमी दिनांक से फरार चल रहा था जिसके 10,000 रुपए के ईनाम की उद्घोषणा सूरजपुर छ.ग की गई थी। तकनीकी सहायता से आरोपी राधेश्याम गुप्ता को 11 जून को ग्राम मलगा थाना भटगाव से गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।