Singrauli News: रीवा से बीमार पिता को इलाज कराने बनारस ले जा रहे युवक को रास्ते में दबंगों ने पीटा

बगदरा कला-खटाई गांव की बीच की घटना, आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज

 | 
singrauli

 सिंगरौली। चितरंगी में बाइक सवार दो लोगों ने कार को टक्कर मार दी। जब कार में बैठे लोगों ने दोनों युवकों को रोका तो उन्होंने कार सवार लोगों के साथ मारपीट शुरु कर दी। घटना बीते 28 मार्च की है। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस 28 मार्च को सोनू दुबे पिता इंद्रजीत दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खुरमुचा थाना चितरंगी अपने भाई गीतेश दुबे, ओम प्रकाश दुबे, कुलदीप दुबे के साथ रीवा से वाराणसी के लिए रेफर गंभीर हालत में अपने पिता को लेकर इलाज के लिए वाराणसी जा रहा था। दोपहर करीबन 3 बजे ग्राम बगदरा कला में गुड्डा सिंह के घर के सामने रोड के किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने पिताजी को दूध पिला रहा थे, तभी मोटर साइकल क्रमंाक एमपी 66 एमडी 3116 में कपड़े का गठ्ठा लेकर प्रिंस गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम बगदरा कला थाना चितरंगी आया और ईको वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडबी 8840 खड़ी गाड़ी में धक्का मारते हुए गाली गलौच कर मारपीट करने लगा।

वहीं मौके से मिश्रीलाल गुप्ता, विजय जायसवाल और गुड्डा सिंह पहुंचे। जिन्होंने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। आगे जाने पर प्रिंस गुप्ता ने अपने अन्य अन्य साथियों को बुलाकर मोटर साइकल से चलती गाड़ी में लाठी डंडे से हमला कर दिया । जिससे ईको वाहन का आगे का कांच टूट गया। अपने अन्य सहयोगियों के साथ प्रिंस गुप्ता और उसके साथियों ने गाड़ी रोककर मारपीट-तोडफ़ोड़ करते हुए सोनू दुबे के जेब में रखा 50 हजार और गीतेश दुबे के जेब में रखा 40 हजार कुल 90 हजार  लूट लिए। वहीं मामले की शिकायत को लेकर परिजन थाना चितरंगी पहुंचे। जिस पर चितरंगी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  अपराध भादवि धारा 341, 294, 323, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो भड़के 
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने इलाज के लिए रकम लिया था। उसे भी लूट लिया है। हालांकि पुलिस इसकी तहकिकात करने में लगी हुई है। इसके बाद कार सवार युवक ने बाइक ठीक से चलाने की सलाह दी। इस पर बाइक सवार भड़क गए और बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं कार में बैठे लोगों को गालियां देने लगे। लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।

 इनका कहना है-
तस्दीक में पैसे का मामला नहीं मिला। बाकी जो मामला तस्दीक में पाया गया है। तत्काल एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। बाकी जांच कि जायेगी। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जायेगी।।
- शेषमणि पटेल
टीआई, चितरंगी