Singrauli News: सिंगरौली में रैंप योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
उद्योगपतियों, उद्यमियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की योजनाओं से किया गया रुबरु

सिंगरौली। मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला पंचायत सभागार, में भारत सरकार की रैंप योजना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की एमएसएमई विकास नीति 2025 मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025, लीन, आईपीआर, जेडईडी स्कीम पर कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित उद्योगपतियों, उद्यमियों को नीति की जानकारी देकर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया। रैंप योजना मुख्य उद्देश्य एमएसएमई को बाजार, वित्त और प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग में मदद करना है।
आत्मनिर्भर बनाने में रैंप योजना की
इस योजना के मुख्य उद्देश्य एमएसएमई को बाजार, वित्त और प्रौद्योगिकी तक बेहतर पहुंच प्रदान करना। यह योजना एमएसएमई को बाजार की जानकारी, वित्तीय सहायता और तकनीकी उन्नयन के लिए विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराती है। यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम से उद्योगपतियों तथा उद्यमियों को जिले में एमएसएमई के उत्तम विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिंगरौली के महाप्रबंधक नवीन कुमार कुशवाहा, प्रबंधक प्रशान्त कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबंधक अनंत लक्ष्मण वाकडे एवं राहुल जोहरे, उद्योगदीप वैढ़न के औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, रैंप एलयूएन के मुश्ताक अली, राजीव दलेला, उद्योगपति अभिनव दुबे सहित बड़ी संख्या उद्योगपतियों तथा उद्यमियों उपस्थित रहे।