Singrauli News: घर में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, गृहस्थी समेत ट्रैक्टर एवं दो भैंस जलकर खाक
चितरंगी तहसील क्षेत्र के केकरावं गांव की घटना, जंगल के इर्दगिर्द से पहुंची आग
सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के केकरावं गांव में शुक्रवार की दोपहर सत्यनारायण बैस के घर में अचानक आग भड़क गई। जहां देखते ही देखते मकान, ट्रैक्टर, थे्रसर एवं दो भैंसे भी जलकर खाक हो गई। खबर मिलते ही आसपास के लोग एवं पुलिस तथा वन विभाग की टीम आग पर काबूू पाने के लिए प्रयास करते रहे । लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के अनुसार ओडऩी ग्राम पंचायत के के करावं गंाव निवासी सत्यनारायण बैस पिता लालचंद बैस के कच्चे मकान में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग से मकान, अनाज, परिवार जनों के कपड़े व अन्य गृहस्थी के सामान एवं ट्रैक्टर, थ्रेसर के अलावा दो भैंस भी जलकर खाक हो गई थी। आग इतनी भयावह थी कि राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगबाग बेबस नजर आ रहे थे।
20 लाख की संपत्ति स्वाहा
स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस तथा वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। वही दो घण्टे बाद देवसर से फायर ब्रिगेड मशीन पहुंची। लेकिन तब तक में सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। आगजनी की इस घटना में सत्यनारायण बैस का 20 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई है।
बताया जाता है कि जंगल के इर्दगिर्द आग लगी थी या फिर बिजली की सॉर्ट सर्कि ट आग जनी की वजह हो सकती है। आज सत्यनारायण का परिवार आगजनी के कारण खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर है।
बता दें कि नौतपा के दौरान भीषण गर्मी के बीच आगजनी की इस घटना ने गांव वालों को दहशत में डाल दिया है। प्रशासन ने लोगों ने बचाव की अपील की है। प्रशासन अधिकारियों ने खुले में कहीं भी आग न लगाने की सलाह दी है। इसी के साथ ही धूम्रपान के बाद जलती तीली व बीड़ी सिगरेट भी आग लगने के कारण बनते हैं। इसका भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए।