Singrauli News: सिंगरौली में पकड़ी गईं 5 महिला चेन स्नेचर, अंतर्राज्यीय गिरोह से है कनेक्शन
300 किमी दूर छत्तीसगढ़ से वैढ़न आकर करती थीं चेन स्नेचिंग की वारदात, विंध्यनगर पुलिस की सक्रियता से हुईं गिरफ्तार
सिंगरौली। तीन सौ किलोमीटर दूर से छग प्रांत से बैढ़न में आकर करती थी चैन स्नेचिंग की वारदात, विंध्यनगर पुलिस को मिली सफलता, 300 किलोमीटर दूरी से वारदात को अंजाम देने आती थी महिलाएं 300 किलोमीटर दूर छग. प्रंात से विंध्यनगर में आकर चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना आखिरकार अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच महिलाओं को भारी पड़ गया। विंध्यनगर पुलिस की सक्रियता के चलते पांच महिलाएं धरा गई। उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुआ है। जिसकी कीमत बाजार में करीब एक लाख रुपए से अधिक है। यह सफलता विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी एवं उनकी पुलिस टीम को एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा तथा सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में मिली है।
छठ पूजा के दौरान की चेन स्नेचिंग
विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी लेक पार्क विंध्यनगर में जहां हजारों महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होकर छठ पर्व का व्रत कर रही थी। उसी दौरान फरियादिया सोनामती साहू पति रामसजीवन साहू उम्र 55 वर्ष निवासी जैतपुर ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को सूचना दी कि इसके गले में किसी का हाथ लगाने जैसा महसूस हुआ। जब पलटकर देखी तो एक काले रंग की साड़ी पहनी हुई महिला इसके गले में हाथ लगाई थी। जहां इसे देखकर काफी तेज भागने लगी और उसके साथ 2-3 अन्य महिलाएं भी काफी तेज भागने लगी। जहां भीड़ में खो गई एवं गले में पहने जूतिया लॉकेट निकाल ली।
पुलिस मौके पर ही उक्त महिला की खोजबीन प्रारंभ कर दी और टीआई ने एक टीम गठित कर आसपास के बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा, मंदिर, धर्मशालाओं में तलाश की गई तो तेलगवां बस डिपो के पास एक समूह में 5 महिलाएं जाती हुई मिली। जहां महिलाएं छग प्रंात के मनेन्द्रगढ़ की मिली। यहां से दूरी करीब 300 किलोमीटर है।
महिलाओं के कब्जे से चैन स्नेचिंग से जुड़े सोने -चांदी के जेवरात तलाशी के दौरान बरामद हुआ। वहीं कुछ अन्य आभूषणों के जिनके संबंध में अपराधी महिलाओं द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर पीड़ितों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिन शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इनके कब्जे से बरामद हुए आभूषण
विंध्यनगर पुलिस के अनुसार धरपकड़ एवं तलाश के दौरान अनीता बाई बसोर पत्नी भगतराम बसोर उम्र 35 वर्ष, फूलमती बसोर पत्नी रंजीत बसोर उम्र 30 वर्ष, बेला बसोर पत्नी विजय बसोर उम्र 36 वर्ष, रिंकी बसोर पत्नी विक्की बसोर उम्र 35 वर्ष तीनों निवासी कैराडोल थाना पोड़ी, कौशिल्या बसोर पत्नी कामताराम बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी पोंडी नवारापारा थाना पोंड़ी जिला मनेन्द्रगढ़ छग पकड़ी गई।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, संदीप नामदेव, एएसआई रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रआर पंकज सिंह, हेमराज पटेल, रामनिरंजन बैस, श्यामसुन्दर बैस, मुनेन्द्र राणा, संदीप सिंह, रमागोविन्द तिवारी, कृष्णकुमार पाण्डेय, रुक्मिणी तिवारी,आर प्रताप पटेल, रानू सिंह, समीर धुर्वे, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।