Singrauli News: सिंगरौली के पंजरेह बंधा, पचौर गांव में रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त
खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर की कार्रवाई, मचा हड़कम्प

सिंगरौली। जिलें में गौण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला एवं एसपी ने खनिज अधिकारियो को सख्त निर्देश दिया है। खनिज विभाग की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर गौण खनिज रेता, बोल्डर सहित अन्य का परिवहन करने वाले वाहनो की धरपकड़ कर कर्रवाही लगातार कर रही हैं। खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानो से 4 ट्रेक्टर वाहनो को अवैध रेत के साथ जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया हैं।
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनि अधिकारी डॉ विद्याकांत तिवारी एवं कपिल मुनि शुक्ला विभागीय टीम के साथ जगह जगह दबिश दिया हैं। जानकारी के अनुसार खनिज टीम ने मोरवा थाना क्षेत्र के पंजरेह से दो ट्रैक्टर एवं बरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा पचौर तथा बैढन थाना क्षेत्र के टूसाखाड़ से एक एक ट्रैक्टर अवैध रेत के साथ दबोचते हुए संबंधित थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुए अंग्रिम कार्रवाई शुरू की है।
भरूहा में कोयले के साथ ट्रैक्टर जब्त
बीती रात खनि अधिकारी आकांक्षा पटेल सहायक खनि अधिकारी विद्याकांत तिवारी ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के भरूहा-नंदगाव में दबिश देते हुएं एक टै्रक्टर को जप्त किया है। यह कार्रवाई आधी रात करीब 12 बजे की है। ट्रैक्टर में चोरी का कोयला पाया गया है।
खनिज की टीम ने उक्त ट्रैक्टर को सुरंक्षार्थ नवानगर थाना परिसर में खड़ा कराते हुएं उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के यहा प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। खनिज विभाग के उक्त कार्रवाई से अवैध गौण खनिज परिवहन एवं उत्खनन करने वाले कारोबारियों में हड़कम्प मच गया हैं।