Singrauli News: सिंगरौली में आरोपियों के कब्जे से चोरी के 29 बोरी सरसों व मटर बरामद

घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को बरगवां पुलिस ने पकड़ा

 | 
Singrauli

सिंगरौली।  बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अजनी निवासी बुद्धसेन बैस के घर से अनाज सरसो एवं मटर की चोरी करने के मामले में बरगवां पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी के सरसो व मटर को बरामद भी किया गया है।


गौरतलब है कि फरियादी बुद्धसेन ने बीते माह 22 मार्च को बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उन्होंने करीब पांच-छ: दिन पहले अपने पाहि वाले घर के अन्दर 22 बोरी सरसों और 35 बोरी मटर रखी थी। जिसकी देखरेख करने वह 21 मार्च की शाम गया था।

उस समय सरसों एवं मटर की बोरी सही सलामत रखी थीं। परंतु 22 मार्च की सुबह जब वह अजनी गांव वाले घर गया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखी 22 बोरी सरसों एवं 7 बोरी मटर गायब थीं। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले गया था। 


फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक राकेश साहू ने गंभीरता दिखाते अज्ञात चारों के खिलाफ धारा 305 (ए, 331(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि उस रात थाना क्षेत्र के खरखटा ग्राम के तीन लोगों को वहां देखा गया था।


 जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप साहू पिता मुन्नीलाल साहू उम्र 19 वर्ष, कुलदीप साहू पिता लालेराम साहू उम्र 19 वर्ष व मुकेश प्रजापित पिता रामजी प्रजापति उम्र 20 वर्ष सभी निवासी खरखटा थाना बरगवां को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर चोरी गया सरसो व मटर जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय देवसर में पेश कर उन्हें जेल भेजा गया।