Singrauli News: सिंगरौली में 180 लीटर अवैध डीज़ल जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

एनसीएल की खदान से चोरी कर कार में किया जा रहा था परिवहन

 | 
Singrauli

सिंगरौली। जिले की बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एनएच मार्ग में कसर के समीप एक लाल रंग की कार से भारी मात्रा में अवैध डीजल जब्त कर कार्यवाही की है। बरगवां निरीक्षक राकेश साहू के अनुसार यह डीजल एनसीएल की खदान से चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा जाना था।


बताया गया है कि बरगवां निरीक्षक राकेश साहू ने उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर 14 अप्रैली को बरगंवा सिंगरौली रोड एन एच 39 कसर में लाल रंग की एक मारुति सुजुकी कार क्रमांक यूपी 64 एक्यूं 9690 में आरोपी नारेन्द्र कुमार बैश्य पिता शीतल प्रसाद वैश्य उम्र 32 वर्ष निवासी बरौआटोला सुदा थाना चितरंगी को द्वारा तीन गेलैन में कुल 180 लीटर डीजल का अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।


बताया गया है कि नारेन्द्र कुमार के कब्जे से डीजल एवं कार जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 285 भारतीय न्याय संहिता 3/7 आवश्यक वस्तु अधि का मामला पंजीबद्ध किया गया।