Singrauli News: सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में सिंगरौली जिला टॉप-3 पर, जिपं रीवा को प्रदेश में दूसरा स्थान
राजस्व विभाग के शिकायतों के निराकरण में पहली बार जिला टॉप 4 स्थान पर रहा
रीवा/ सिंगरौली। सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों को निराकरण में सिंगरौली जिला प्रदेश में टॉप तीनो जिलो में रहा तथा संतुष्टि पूर्वक शिकायतों के निराकरण में प्रथम स्थान पर एवं राजस्व विभाग के शिकायतों के निराकरण में पहली बार जिला टॉप चौथे स्थान पर रहा। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के त्वारित वा संतुष्टि पूर्वक निराकरण के लिए प्रदेश में जिला टॉप-3 नम्बर आने पर अपनी खुशी जाहिर की है साथ ही इस उपलंब्धि के पीछे अधिकारियों को बधाई देते हुये आगे भी इसी तरह से संतुष्टि पूर्वक प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर जिले की रैकिंग को टॉप में लाने हेतु निर्देश दिये है।
विदित हो कि प्रदेश स्तरीय सीएम हेल्प लाईन निराकरण की मासिक रैकिंग में जिला तीसरे पायदान पर रहा। जिलें में कुल शिकायते जून माह की 7073 प्राप्त हुई थी जिसमें से 80 प्रतिशत शिकायते संतुष्टि पूर्वक निराकृत की गई।
वही जिलें में प्रथम बार राजस्व विभाग के द्वारा उतकृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। राजस्व विभाग के अंतर्गत कुल 1155 शिकायातें प्राप्त हुई थी जिसमें 933 शिकायतों कों संतुष्टि पूर्वक निराकृत किया गया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने राजस्व अधिकारियों को भी बधाई देते हुये अगली रैकिंग में राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों को निराकृत कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया है।
जिला पंचायत सीएम हेल्पलाइन में प्रदेश में दूसरे स्थान पर
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जून माह में जिला पंचायत रीवा को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। संभाग के मऊगंज जिले को प्रदेश में पाँचवा स्थान मिला है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिला पंचायत रीवा को 593 शिकायतें प्राप्त हुइंर्। जिला पंचायत को 94.26 कुल वेटेज स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिला पंचायत अलीराजपुर 98.11 वेटेज अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है। मऊगंज जिले को 90.42 कुल वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ।