Rewa News: सिंगरौली में कोल इंडिया की कंपनी एनसीएल में हादसा

सिक्योरिटी गार्ड की मौत; 16 घंटे तक चला धरना, आश्वासन पर माने परिजन

 | 
Rewa

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में संचालित एनसीएल( नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को 16 घंटे तक धरना दिया। इसके बाद एनसीएल प्रबंधन और परिजनों के बीच आपसी सहमति बनी। इसके अलावा परिजनों की रिपोर्ट पर एनसीएल परियोजना अधिकारी सहित माइंस इंचार्ज और सिक्योरिटी इंचार्ज के ऊपर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज हुआ है।


सिंगरौली जिले में संचालित कंपनी एनसीएल की निगाही परियोजना में बीती रात 10 बजे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले कपिल प्रताप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात तकरीबन 10 बजे हुई इस मौत की वजह सड़क हादसा बताया गया। परिजनों को ना ही इसकी सूचना समय पर दी गई और ना ही सही घटना स्थल बताया गया।


करीबन 3 घंटे बाद इस सड़क दुर्घटना की एनसीएल की ठेका कंपनी बीईएमएल ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों का आरोप यह भी है कि ठेका कंपनी और सीसीएल की इसमें गंभीर लापरवाही है। इसके बाद बुधवार और गुरुवार की रात 1 से परिजनों ने एनसीएल निगाही बैरियर के पास धरना शुरू कर दिया। परिजनों का यह भी आरोप था कि जहां पर सिक्योरिटी गार्ड कपिल प्रताप सिंह का शव मिला। उसकी बाइक 2 किलोमीटर दूर माइंस के पास में मिली है। इसी वजह से परिजनों ने कहा कि यह हादसा माइंस के भीतर हुआ है। अब गुरुवार की शाम 4 यह धरना समाप्त हुआ।