MP News: बारूद की ढेर में खड़ा है विंध्य का ये शहर, आनन-फानन में 6 कंपनियों एवं पटाखा दुकानों का NOC निरस्त, सीज

हरदा हादसे के बाद जिले में प्रशासन की खुली नींद, हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही 

 | 
singrtauli

सिंगरौली। एमपी के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने से काफी जन-धन की हानि को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलो में संचालित विस्फोटक सामग्री का भण्डारण, परिवहन एवं लायसेंस रिनूवल आदि की चेकिंग व भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किये गये थे।

तत्काल प्रभाव से एसओसी निरस्त  
इसी तारतम्य में दिनांक 07, 08 फरवरी 2024 को सिंगरौली जिला कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में जिले में स्थित विस्फोटक से संबंधित औद्योगिक इकाईयो का उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) का दल गठित कर संयुक्त निरीक्षण एवं वैधानिक कार्यवाही कराया गया। कार्यवाही के दौरान जिले में कुल 6 विस्फोटक कंपनियों एवं पटाखो की दुकानों पर अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से अनापत्ति प्रमाण पत्र निलंबित कर सील किया गया है। 

SINGRAULI

इन कंपनियों पर हुई कार्यवाही 
जिनमें आईडीएल डीजल पम्प जयंत के इनलेट, नवभारत फ्यूज कंपनी बलियरी, स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी बलियरी, अब्दूल जब्बार गनियारी की पटाखे की दुकान, अब्दूल हकीम गनियारी की पटाखे की दुकान एवं जय श्री महाकाल एक्सप्लोसिव कंपनी मोरवा को सील किया गया एवं इसकी तीन मैगजीन को भी सील कराया गया।

लापरवाहों को दी गई हिदायत 
जिले में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमो द्वारा विस्फोटक सामग्रियों के भण्डारण के स्थानो, दुकानो, पटाखा गोडाउन चेक किए जा रहे हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा पटाखा दुकानों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में स्थापित लायसेंसी फटाखा कारखानों एवं विस्फोटक औद्योगिक इकाईयों का स्वयं किया गया निरीक्षण एवं सभी संचालकों को विस्फोटक नियम 2008 के तहत संचालन किये जाने की हिदायत दी गई।