पेड़ में गिरी बिजली, नीचे खड़े चरवाहे सहित 8 बकरियों की मौके पर मौत

लगातार बिगड़ रहा मौसम का मिजाज, सावन भादो जैसे हो रही बारिश
 
 | 
saa

बीते 15 दिनों से लगातार बिगड़ रहे मौसम के बीच सिंगरौली में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया दरअसल सोमवार को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और इसी दौरान आकाशीय बिजली ने एक चरवाहे सहित आठ बकरियों को अपनी आगोश में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में सभी की मौत हो गई।


दरअसल मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है बारिश कैसे हो रही है मानो सावन का महीना चल रहा हो। इसी बीच सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत रमडीहा गांव में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे सहित आठ बकरियों की मौत हो गई है चरवाहे की पहचान 37 वर्षीय नर्मदा पाल निवासी ठठरा गांव के रूप में की गई है। बताया गया है कि अचानक पेड़ के पास बिजली गिरी और जिसने पेड़ के आसपास खड़े चरवाहे सहित सभी मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया।


हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार सहित गांव में मातम छा गया इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।