Drowning in Pond: स्कूल से लौटने के बाद गए तालाब, डूबने से दो बच्चों की मौत, तैरते मिले शव
सरई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी निवास अंतर्गत महुआगांव का है मामला

सिंगरौली जिले के महुआगांव के सरहइया तालाब की घटना, मंगलवार की शाम से दोनों बच्चे थे गायब सरई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी निवास अंतर्गत महुआगांव में दो बच्चों की जल समाधि हो गयी। दोनों स्कूली बच्चे कल मंगलवार को 4 बजे छुट्टी के बाद वापस घर न जाकर तालाब में नहाने चले गये थे। जहां काफी खोजबीन के बाद बुधवार की सुबह दोनों बच्चों का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके से निवास चौकी पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दिया है।
तत्संबंध में घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए निवास पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक सुरेंद सिंह पुत्र जगत बहादुर सिंह उम्र 11 वर्ष व आर्यन पुत्र मनोज पनिका उम्र 10 वर्ष दोनों निवासी महुआगांव कल 18 जुलाई को शाम पांच बजे अपने-अपने स्कूल से घर आने के बाद साथ में महुआगंव स्थित सरहइया तालाब में नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए जिनकी डूबने से मौत हो गई। दोनों के तालाब में नहाने जाने की योजना से अनभिज्ञ परिजन दोनों को परिचित व रिश्तेदारों को यहां खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला।
19 जुलाई की सुबह जब दोनों मासूमों का शव तालाब में उतराया तब जाकर दर्दनाक घटना की जानकारी परिजनों को हुई। इसकी सूचना निवास चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया को दी गयी। चौकी प्रभारी हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच दोनों शवों को स्थानीय लोगों की मदद से तालाब के बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास भेज दिया।