CBI in Singrauli NCL: नौकरी की अटकी फाइल बढ़ाने ली गई रिश्वत, सीबीआई ने मारा छापा

10 हज़ार की रिश्वत लेते मो. शहबाज ट्रैप, एनसीएल में मचा हड़कंप 

 | 
singauli

गुड मॉर्निंग, सिंगरौली। एनसीएल में भ्रष्टाचार की जड़ किस कदर फैली चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आए दिन सीबीआई का छापा यहाँ के विभिन्न परियोजनाओं में आम हो गया लगता है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही गोरबी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी नपे थे। वहीं आज फिर सीबीआई का छापा एनसीएल के मुख्यालय में पड़ा है। सीबीआई टीम ने इस बार वर्ग 1 के मजदूर को रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जो विगत 2 वर्षों से भर्ती विभाग में कार्यरत था। 

शुक्रवार को जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल मुख्यालय में रेड की कार्यवाही करते हुए श्रम शक्ति एवं भर्ती शाखा में पदस्थ कैटेगरी-1 जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत कर्मचारी मो. शहवाज अनवर पिता स्व. सफदर अनवर को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देश पर डीएसपी जे.जे दामले अके नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम आज दोपहर से ही मुख्यालय में कार्यवाही कर रही है। जहां उन्होंने भर्ती शाखा में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए कटेग्री-1 एनसीएल कर्मी मो. शहबाज अनवर को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है। अनवर ने धीरज साहू की नौकरी की पेन्डिंग फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई में की। सीबीआई टीम ने तजदीक के बाद आज यह रेड कार्यवाही की है।

बिना चढ़ावा नहीं बढ़ती थी फाइल 
एनसीएल मुख्यालय में पदस्त लोग बताते हैं कि शहबाज करीब 2 वर्ष से श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में पदस्थ था। उसका कार्य फाइल को आगे बढ़ने से लेकर विभाग के छोटे-छोटे काम देखना था। पर विभाग में उसका रुतबा ऐसा था कि उसे दरकिनार कर कोई भी अपना काम नहीं निकलवा सकता था। वह बिना पैसा लिए किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ता था। ऐसा ही उसने धीरज साहू के साथ भी किया। जिसकी पेंडिंग फाइल आगे बढ़ाने को लेकर उसने 10 हज़ार की रिश्वत की मांगी की।

भनक लगते ही भाग खड़े हुए अधिकारी 
शुक्रवार दोपहर जैसे ही एनसीएल मुख्यालय के श्रम शक्ति व भारती विभाग में सीबीआई की टीम छापा मारने पहुंची, वैसे ही पूरे मुख्यालय में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी दोपहर से ही कार्यालय छोड़ निकल गए और देर शाम तक एनसीएल मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। सीबीआई की टीम बाल की खाल निकलते हुए कब किस अधिकारी को तलब कर ले यह डर हर किसी को सता रहा था। इसीलिए खुद को आज मुख्यालय से दूर रखने में ही अधिकारियों ने भलाई समझी। 

शहबाज होगा गिरफ्तार  
 सीबीआई की कार्यवाही जारी थी। इस प्रकरण में शहबाज की संलिप्तता पर सीबीआई कार्यवाही कर रही है। संभवत: इसके बाद वह विभाग की फाइलों की भी जांच करेगी और पूरी कार्यवाही करने के बाद शहबाज को गिरफ्तार कर जबलपुर सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।