PM Modi Sagar Visit: कल MP आएंगे PM Modi, 100 ज्यादा दलित बहुल सीटों पर बीजेपी की नजर

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 35 सीटें की गई हैं आरक्षित

 | 
pM modi

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में साढ़े तीन महीने बचे हैं। भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को साधने हर संभव प्रयास कर है। दोनों ही पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व भी मप्र में सक्रिय हो गया है। शीर्ष नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर के दौरे पर आएंगे। वे सागर के बड़तुमड़ा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। सरकार संत रविदास मंदिर के बहाने प्रदेश के बड़े दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए 35 सीटें आरक्षित है।

इसके अलावा करीब 100 सीटों पर दलित मतदाता चुनाव परिणाम प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास मंदिर के निर्माण की घोषणा फरवरी में की थी, लेकिन चुनाव के ऐन मौके पर प्रधानमंत्री से इसके निर्माण कार्य का भूमिपूजन कराने के सियासी मायने हैं। मंदिर के भूमिपूजन के बाद यहां प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के जरिए वे बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल अंचल सहित पूरे प्रदेश में दलितों को संदेश देंगे। सरकार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है।

20 प्रतिशत भूखंड एससी के लिए होंगे आरक्षित
दलितों को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 8 फरवरी को सागर में आयोजित महाकुंभ में संत रविदास मंदिर के अलावा कई जरूरी घोषणा की थी जिनमें

  • राज्य के औद्योगिक समूहों में 20 प्रतिशत भूखंड एससी वर्ग (एसटी वर्ग भी शामिल) के लिए आरक्षित होंगे।
  • एमएसएमई नीति के तहत अनुसूचित जाति के कारोबारियों के लिए कलस्टर चिन्हित होगा
  • एससी एसटी समुदायों के सदस्यों को भी सरकार के स्टोर खरीद नियम में छूट मिलेगी
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में संत की जन्मस्थली बनारस को भी शामिल किया जाएगा


सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संत रविदास मंदिर व आश्रम निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन सरकार गिर गई। संत रविदास मंदिर का स्वागत है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले जिस तरह मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, उसके साफ मायने हैं कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रही है।

-प्रदीप अहिरवार, अध्यक्ष, मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग

कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। मप्र में कांग्रेस 40 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रही, तब उसे संत रविदास का मंदिर बनवाने की याद नहीं आई। मंदिर निर्माण का उद्देश्य संत रविदास का समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।

-कैलाश जाटव, अध्यक्ष, मप्र भाजपा अनुसूचित जाति विभाग