Satna Railway Station: विश्वस्तरीय बनेगा सतना रेलवे स्टेशन, रेलमंत्री कल करेंगे पुनर्विकास का शिलान्यास

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव  

 | 
satna

गुड मॉर्निंग, सतना। विन्ध्य के विकास में आज एक नई कड़ी जुड़ने जा रही है जबकि सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास केन्द्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में सतना सांसद गणेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहेंगे। 

ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि आज बहुत आवश्यक है कि हमारे रेलवे स्टेशनों को नए आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए। पीएम की इसी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि सतना रेलवे स्टेशन भी अतिशीघ्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस पुनर्विकास में यात्रियों की सुविधा हेतु प्रवेश और निकास की व्यवस्था को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के साथ ही दिव्यांगजनों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगी। सुगम आवाजाही के लिए पार्किंग को बेहतरीन बनाया जाएगा। वेटिंग रूम, एक्जीक्यूटिव लाउंज, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि आधुनिकतम सुविधाओं के साथ ही अवरोधमुक्त विशाल सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया जाएगा। स्टेशन के दोनों तरफ से शहर वासियों के लिए कनेक्टिविटी दी जाएगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम 1 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे सतना रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित होगा।