Satna News: रंगदारी नहीं दी तो मेले में जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल-बम फेंका, एक झुलसा

 नागौद के वसंत उत्सव मेले में लगा है मैजिक शो

 | 
satna

सतना। सतना जिले में गुंडागर्दी किस कदर बढ़ गई है। इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। दरअसल रंगदारी न देने पर जिले के नागौद में चल रहे वसंत उत्सव मेले में एक जादूगर के पंडाल में गुंडों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। हादसे में एक कर्मचारी के झुलसने की खबर है। वहीं यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

बताया जा रहा है कि नागौद के किला मैदान में 15 दिनी वसंतोत्सव मेले चल रहा है। इसी मेले में गुरुवार रात पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जादूगर शान नबी लखनऊ जीन सरकार के पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक कर उसे आग के हवाले कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जादूगर की टीम के मेंबर खाना खा रहे थे। इस घटना में पंडाल के अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया और हावड़ा निवासी बंगाली दादा नामक कर्मचारी भी झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

 
कहा था- रंगदारी देना पड़ेगा

 जादूगर शान नबी लखनऊ जीन ने बताया कि पंडाल में गुरुवार दोपहर एक युवक आया था। जिसने एक कर्मचारी से हफ्ता देने की बात कही थी। कर्मचारी ने उसे बताया था कि नगर परिषद को भुगतान कर दिया गया है। लेकिन युवक ने उससे कहा था कि नगर परिषद को किए भुगतान से काम नहीं चलेगा, यहां उसे रंगदारी टैक्स यानी हफ्ता भी देना पड़ेगा। हफ्ता न देने पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। धमकी देकर युवक के लौटने के कुछ घंटों बाद ही रात में पंडाल में आग लगा दी गई।

इधर पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।फुटेज में दिखे चेहरों में से एक की पहचान सानू व्यास के तौर पर की है। वह नागौद में पहले भी कई वारदात कर चुका है। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुंडों ने नागौद में पुलिस के साथ भी अभद्रता की थी लेकिन किसी नेता की सिफारिश पर छूट गए थे।