Satna News: सतना में प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा केंद्रीय जेल में 200 वृद्धजनों को प्रदान किए गए गर्म कपड़े
यह प्रयास मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक समरसता का परिचायक है: मनीष कुमार सिन्हा

सतना। प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत केंद्रीय जेल सतना में परिरूद्ध 200 वृद्धजनों को गर्म कपड़ों का वितरण श्रीमती लीना कोस्टा, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, सतना, मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस पे्रसीडेंट (एच.आर.एम. एण्ड कार्पोरेट अफेयर्स), प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड, अनिरूद्ध तिवारी जेल कल्याण अधिकारी, अभिमन्यु पाण्डेय, सहायक जेल अधीक्षक, फिरोजा खातून, सहायक जेल अधीक्षक, विनय त्रिपाठी समाजसेवी एवं देवेन्द्र मिश्रा, एजीएम सीएसआर एंड पब्लिक रिलेशन की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के ए.जी.एम. जनसंपर्क एवं सीएसआर देवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि अपने उद्बोधन में मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस पे्रसीडेंट (एच.आर.एम. एण्ड कार्पोरेट अफेयर्स), प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड ने कहा कि आज का यह अवसर हम सभी के लिए एक विशेष और मानवीय दायित्व का प्रतीक है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, सर्दी का मौसम विशेष रूप से वृद्ध व्यक्तियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में यह प्रयास मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक समरसता का परिचायक है। यह पहल हमें याद दिलाती है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, हर व्यक्ति को गरिमा और स्नेह के साथ जीने का अधिकार है। मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगियों और अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इसी कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, सतना श्रीमती लीना कोस्टा ने प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा जेल में बंद वृद्ध कैदियों को वस्त्र एवं गर्म कपड़े प्रदान करने के लिये बधाई देते हुये कहा कि कंपनी प्रबंधन ने बहुत ही सराहनीय एवं पुनीत कार्य किया है जिसके लिये हम हृदय से अभारी है।
इससे ऐसे वृद्धजन जो किन्ही कारणोंवश जेल में है उन वृद्ध कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने व स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास हेतु यह पहल अनुकरणीय है। आगे भी समाज से ऐसे पुनीत कार्य हेतु लोगों को आगे आने की पहल करनी होगी तभी हम एक बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।