Satna News: सतना रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने मिली हरी झंडी, कानूनी बाधा हुई दूर
272 करोड़ की लागत से व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति पर किया जाएगा विकसित
सतना। मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल मार्ग पर स्थित वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में आई कानूनी बाधा दूर होते ही पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने 265.32 करोड़ के प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। गति शक्ति की निगरानी में वर्क आर्डर कोलकाता की मेसर्स श्याम त्रिवेणी मिला। कांस्ट्रक्शन्स को सूत्रों ने बताया कि विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने में लगभग एक महीने लगेंगे। उल्लेखनीय है, पिछले साल की पहली अक्टूबर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए वर्चुअली लोकार्पण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विंध्य द्वार सतना में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति पर किया जाएगा। यह एकीकृत पुनर्विकास प्रोजेक्ट है। प्रदेश में ऐसे 80 स्टेशन बनने हैं। इन्हीं में विंध्य के सतना- रीवा, मैहर, सिंगरौली और बरगवां रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
50 सालों की प्लानिंग
विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण आगामी 50 वर्ष की यात्री सुविधाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर किया जाएगा। मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सतना स्टेशन में अभी प्रतिदिन पैसेंजर मूवमेंट लगभग 10 हजार 150 है। उन्होंने अनुमान के आधार पर कहा कि वर्ष 2071-72 की स्थिति में यही ट्रैफिक प्रतिदिन के मान से बढ़कर 54 हजार 662 हो जाएगा।
ट्रैक के ऊपर होगा रुफ प्लाजा
एकीकृत पुनर्विकास प्रोजेक्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने 272 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रगति पर है। रेल सूत्रों के मुताबिक दूसरी मंजिल में 2286 सैम पर रुफ प्लाजा होगा। यह ट्रैक के ऊपर होगा। स्टेशन में 25 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। 2 नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी।
इतना ही नहीं स्टेशन के 3 हजार 373 वर्ग मीटर पर वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। स्टेशन के समीप 6.86 एकड़ व्यावसायिक भूमि प्रस्तावित की गई है। कुल बिल्डप एरिया 79017 वर्ग मीटर होगा। इसके 4.2 एकड़ और 2.66 एकड़ के दो पार्ट होंगे। स्टेशन के पिछले हिस्से में बस-वे होगा।
वेटिंग एरिया (दूसरी मंजिल)
- एसी प्रतीक्षालय (पुरुष) 111.32 सैम
- रुफ प्लाजा: 2286 सैम
- एसी प्रतीक्षालय (महिला): 94.38 व.मी.
- वीआईपी वेटिंग लाउंज: 108.9 सैम
- एक्जीक्यूटिव वीआईपी वेटिंग लाउंज: 54.05 सैम
- एक्जीक्यूटिव वीआईपी वेटिंग लाउंज: 37.1 व.मी.
प्लेटफार्म शेल्टर
- रुफ प्लाजा के ऊपर (2720 व.मी.)
- सभी प्लेटफार्म में (20808.5 व.मी.)
- पार्किंग: 30 हजार 900 व.मी. की पार्किंग में 1300 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। फुट ओवर ब्रिज
- आगमन एवं प्रस्थान के लिए 6-6 मीटर चौड़े 2 एफओबी होंगे।