Satna News: पैसा निकालकर भी आवास नहीं बनाने वाले हितग्राहियों से होगी वसूली, शहर कमिश्नर ने दिए निर्देश
पीएम आवास शहरी के बीएलसी घटक तहत राशि प्राप्त करने वालों पर होगी कार्यवाही
पीएम आवास शहरी के बीएलसी घटक तहत राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान का निर्माण नहीं करवाने वाले हितग्राहियों को अब मुश्किल होने वाली है। ऐसे लोगों के पास अब एक ही विकल्प है कि जल्द से जल्द मकान का निर्माण करवा कर सतना नगर निगम को इस आशय की समाधान कारक जानकरी दें। अन्यथा की स्थति में उन्हें महीनों पहले जारी की गई एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि वापस लिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल सोमवार को समीक्षा के दौरान नगर निगम के आयुक्त शेर सिंह मीना के संज्ञान में यह बात आई है कि करीब 26 हितग्राहियों ने एक-एक आया शहरी लाख रूपए की सहायता राशि प्राप्त किए कान का निर्माण जाने के बावजूद भी मकानों का निर्माण वाली है। ऐसे नहीं किया है। लिहाजा ऐसे हितग्राहियों मकान का निमा जानकरी दें। द्वारा अब भी मकानों का निर्माण नहीं -एक लाख रूप करवाए पर शासकीय राशि की वसूली जाएगी।
पीएम आवास योजना के बीएलसी के तहत आवंटित मकानों के अंशदान की राशि का 15 दिन के अंदर भुगतान के बावजूद भी नहीं करने वाले हितग्राहियों का आवंटित मकानों का आवंटन निरस्त किया है। अब भी मकान नहीं बनाने वालों से राशि की वसूली के लिए नगम आयुक्त ने पीएम आवास प्रभारी को निर्देश दिए हैं।
निगमायुक्त शेर सिंह मीना ने सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बताया गया है। कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित पेयजजल एवं विजली समस्या से संबंधित शिकायतों समयावधि में निराकरण नहीं किए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निगमायुक्त द्वारा सहायक यंत्री प्रशांत सिंह अकेला को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य शाखा प्रभारियों को भी निगमायुक्त द्वरा सीएम हेल्पलाइन एवं सीमय सीमा के प्रकरणों निराकरण का संबंधितों की संतुष्टि के साथ समयावधि में किए जाने की हिदायत दी गई।