Satna News: प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने इंजीनियर्स का किया सम्मान

दीपावली के पूर्व अभियंताओं संग कंपनी के अधिकारियों ने बांटी खुशियां

 | 
Satna

सतना। भारत की अग्रणी निर्माण सामग्री कंपनी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा आने वाली दीवाली के शुभ अवसर पर रीवा के प्रतिष्ठित होटल हेरिटेज के सभी 'इंजीनियर्स' का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत  दीप प्रज्जवलन के साथ  हुई। इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष' सिद्धार्थ सिंह, संजीव सक्सेना एवं दीपक निगम जी ने भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम 'विश्वेश्वरैया' के जीवन एवं इंजीनियर्स के महत्व पर प्रकाश डाला।  


प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के जोनल टैक्निकल हेड अक्षुणराज ने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की एवं उपस्थित इंजीनियर्स का आभार व्यक्त किया। कंपनी के जोनल हेड हितेंद्र मिश्रा जी ने कंपनी के 'ऑल वेदर सीमेंट' की गुणवत्ता एवं कंपनी द्वारा संचालित 'एस्पायर' प्रोग्राम पर प्रकाश डाला। एवं कम्पनी के रीजनल हेड रियाज अहमद जी ने संगीत के माध्यम से हमारे इंजिनियर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी।


इस आयोजन में रीवा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ एवं युवा इंजीनियर्स के साथ-साथ प्रिज्म सीमेंट के जोनल  हेड हितेंद्र मिश्रा, जोनल टैक्निकल मैनेजर अक्षुण्ण राज, रीजनल हेड रियाज अहमद, सेल्स प्रमोटर वीरेन्द्र सिंह, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, ब्रांच टेक्निकल मैनेजर रामकृष्ण द्विवेदी एवं समस्त प्रिज्म सीमेंट तकनीकी एवं सेल्स अधिकारी स्टाफ शामिल हुए। उपरोक्त आशय की जानकारी देवेन्द्र मिश्रा, एजीएम, सीएसआर एंड पीआर ने दी।