Satna News: पंचायत निधि में आधा हिस्सा मांगने वाला पंचायत सचिव निलंबित, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

सतना जिले के मझगवां जनपद के हरदी ग्राम पंचायत का मामला, जिला पंचायत सीईओ ने दिया विभागीय जांच का आदेश

 | 
satna nesws

 सतना। पंचायत निधि में हिस्सा मांगना पंचायत सचिव को महंगा पड़ गया है। मामले की खबर लगते ही जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल प्रभाव से आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल यह पूरा मामला सतना जिले के मझगवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदी का है। जहां से वायरल हुए एक आडियो ने जिले भर में हड़कंप मचा दिया।


बता दें कि कुछ दिन पहले पंचायत सचिव श्रवण कुमार चतुर्वेदी का एक ऑडियो  वायरल हुआ था। जिसमें पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत हरदी की पंचायत निधि में आधा हिस्सा लेने की बात कहते हुए सुना गया था। जिसके बाद महकमे में भी हलचल तेज हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। पहले तो श्रवण कुमार ने वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज अपनी होने से इनकार किया था। लेकिन जनपद पंचायत मझगवां के सीईओ ने जवाब के परीक्षण प्रतिवेदन में बताया था कि प्रथम दृष्टया वह आवाज पंचायत सचिव हरदी श्रवण कुमार चतुर्वेदी की ही थी।  

जपं सीईओ को सौंपा जांच जिम्मा
 सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही निलंबित सचिव के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश जारी करते हुए जांच का जिम्मा सीईओ जनपद पंचायत मझगवां को सौंपा है। जबकि प्रस्तुतकर्ता अधिकारी खंड पंचायत अधिकारी मझगवां बनाए गए हैं। निलंबन अवधि में श्रवण कुमार चतुर्वेदी को मझगवां जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है।