Satna News: टेडीबियर की ड्रेस पहन सड़क में रील बनाना पड़ा महंगा, घर से उठा ले गई पुलिस

 पुलिस ने पकड़ कर भेजा एसडीएम कोर्ट, चालान भी कटा
 

 | 
satna

सतना। सोशल मीडिया के इस अंधाधुंध दौर में लोग कहीं भी कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर हिट लाईक और व्यूज के चक्कर में नियम कायदों को भी ताक मे रख रहे हैं। ताजा मामला सतना से सामने आया है जहां बीच चौराहे पर टेडीबियर बनकर डांस का रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है शहर के नई बस्ती नजीराबाद  21वर्षीय युवा  मोहम्मद उवैस पिता मोहम्मद इरफान को सिटी कोतवाली पुलिस ने बीच चौराहे पर रील बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी सार्वजनिक मार्ग पर यातायात बाधित करने के मामले में उसके ऊपर चालानी कार्रवाई की है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद उवैस के द्वारा पीले कलर की टेडीबियर की ड्रेस पहन कर  शहर के सिविल लाइन चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के पास फिल्मी गाने में डांस का वीडियो बनाया गया। जिसके बाद उसने यह रील सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। पुलिस ने इस कृ त्य को टै्रफिक नियमों के खिलाफ मानते हुए युवक की तलाश की गई। जिसके बाद उसकी खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। 

satna

बता दें कि आज कल युवाओं के द्वारा मंदिर, रेलवे प्लेटफॉर्म, कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वीडियो बनाने का चलन बढ़ा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील बना कर अपलोड करने और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर पैसे कमाने की चाहत में युवा नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।