Maihar News: मैहर की केजेएस सीमेंट को खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह में मिले 16 पुरस्कार
केजेएस परिसर में मना जश्न, चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई

सतना। भारतीय खान ब्यूरो के तत्वाधान में जबलपुर में आयोजित 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में केजेएस सीमेन्ट लिमिटेड की खदानों को कुल 16 पुरस्कार प्राप्त हुए। खनन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित इन ट्रॉफीज को केजेएस माइंस विभाग ने कंपनी परिसर में डिस्प्ले कियाl
जहां चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने उपस्थित होकर पुरस्कारों से संवद्ध अधिकारियों व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। अहलूवालिया ने कंपनी के उच्च अधिकारियों को खनिज संसाधनों के संरक्षण, पुनर्चक्रण एवं पर्यावरण मैत्री तकनीकों का उपयोग करने और इस संबंध में कभी भी कोई समझौता न करने की नसीहत दी।
उल्लेखनीय है कि 2024-25 के खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में 162 विभिन्न खदानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें केजेएस सीमेन्ट की बठिया व भदनपुर की कुल चार खदानें शामिल थीं। जबलपुर में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान महानियंत्रक पियूष नारायण शर्मा रहे जबकि मुख्य खान नियंत्रक पंकज कुलश्रेष्ठ एवं मध्य क्षेत्र के खान नियंत्रक डॉ. वाईजी काले अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
इस आयोजन में केजेएस सीमेन्ट की ओर से सीईओ संजय त्यागी, खान प्रमुख विजय सिंह राठौड़, एके वर्मा, आरपी सैनी एवं अतीन्द्र भट्टाचार्य ने कंपनी की खदानों को प्राप्त पुरस्कारों को ग्रहण किया।
खान महानियंत्रक पीयूष नारायण शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से पिछड़े खनन क्षेत्र के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की बुनियादी संरचना विकसित करने, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था में सहयोग करने तथा खनिज संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खदानों को प्रोत्साहित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली खदानों को पुरस्कृत किया जाता है।
अतिथियों के संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, इसमें केजेएस सीमेन्ट की खदानों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि वनीकरण, खनिज संरक्षण, पर्यावरण, वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने आदि में कुल 16 पुरस्कार प्राप्त हुए जो अभी तक प्राप्त पुरस्कारों की उच्चतम संख्या है।