Satna News: 24 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, ठेकेदार की लापरवाही से आई सामने

सतना शहर के मारूति नगर का मामला; 5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बाहर निकाला गया शव 

 | 
satna news

सतना शहर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक मजदूर की 24 फीट गहरे गड्ढे में दबने से मौत हो गई। घटना शहर के मारूति नगर इलाके में उस वक्त हुई जब मजदूर राम खिलाड़ी कुशवाहा पिता मुरली कुशवाहा निवासी तिघरा शाम करीब 6 बजे गड्ढे के नीच काम कर रहा था कि अचानक मिट्टी धंसने से वह दब गया। आनन फज्ञ्क्रन में अन्य मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन को मामले की सूचना दी। लेकिन करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में उसे नहीं बचाया जा सका। 

बता दें किगिरने की सूचना मिलने के बाद मजदूर को बचाने के लिए करीब 7 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो रात 12 बजे तक चला। दो चैन माउंटेन मशीन और तीन जेसीबी मशीन लगाई गईं थीं। मौके पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई थी। मजदूर के परिजन भी वहां मौजूद थे। लेकिन रात करीब १२ बजे मजदूर का शव बाहर निकाला जा सका।जिस स्थल पर हादसा हुआ वहां काली मिट्टी है। बारिश की वजह से मिट्टी फूली हुई थी। ऐसे में जब घटनास्थल के बगल में खुदाई करने बचाव अभियान प्रारंभ किया गया तो लगातार मिट्टी धंसकती रही।

ठेकेदार ने नहीं रोका था काम
घटना के संबंध में बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। दरअसल गुरुवार को फिटर अवकाश में था। जिसके स्थान पर पाइप लाइन जोड़ने के लिए मिस्त्री को ही 24 फीट गहरी खाई में चेन माउंटेन मशीन के जरिए उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि जब मजदूर को नीचे उतारा गया तब मिट्टी धीरे धीरे धंस रही थी, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं रोका बल्कि मजदूर के ऊपर चेन माउंटेन मशीन का बकेट लगा दिया और उसे आश्वस्त किया कि यह बकेट सपोर्ट में है। उसी दौरान अचानक से पूरा ट्रंच धंसक गया और दोनों ओर की मिट्टी में मजदूर दब गया। स्थिति यह रही कि मजदूर के ऊपर पूरी तरह मिट्टी भर गई थी और चेन माउंटेन का बकेट भी मिट्टी में दब गया। रात करीब 12 बजे उसका शव निकाला गया।